Key Highlights
शिवराज सरकार का 2023 का बजट विधानसभा में पेश
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने छात्राओं के लिए की फ्री ई स्कूटी देने की घोषणा
शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट
12वीं फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली प्रदेश की हर छात्रा को मिलेगी ई-स्कूटी
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। प्रदेश में पहली ऐसा हुआ हैं की ई-बजट पेश किया गया है। आगामी चुनाव का सीधा असर बजट में देखा जा सकता है,चुनावी साल होने के कारण बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह 15वीं राज्य विधानसभा का आखिरी बजट है। पिछले बजट की तुलना में इस बार अधिक प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा फोकस लाड़ली बहना योजना पर किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और युवाओं पर फोकस करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं.
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना (mukhyamantri scooty yojana 2023) के तहत इस वर्ष से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा ई-स्कूटी (e scooty) प्रदान की जाएगी. सरकार के इस ऐलान को चुनावी साल से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट
नही होगी पेट्रोल की झंझट
बेटियों की शिक्षा में हम कोई कसर नही छोड़ रहे हैं ,बेटियों को साईकिल को दी जाती है पर अब हमने इस बार तय किया हैं की 12वीं में हर स्कूल में जो बेटियां फर्स्ट आएगी उसे हम ई स्कूटी (e scooty) देंगे कालेज जाने के लिए जिससे पेट्रोल का कोई झंझट न हो.
यह भी पढ़ें : लाठी चार्ज : काँग्रेस के गढ़ में कार्यकर्ताओं पर जमकर चली पुलिस की लाठी
बेटियों की शिक्षा में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी तक हम बेटियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल तो देते ही थे अब हमने तय किया है कि प्रत्येक स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्रा को कॉलेज जाने के लिए ई-स्कूटी देंगे।#MPBudget2023 pic.twitter.com/Xy1HAwYFBX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2023
यह भी पढ़ें : कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
सीएम शिवराज ने प्रारंभ किया था साइकिल देने की योजना
बता दें कि ई-स्कूटी की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल देने की घोषणा की थी. वर्तमान में राज्य के छात्रों को साइकिल प्रदान की जाती है। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सरकार साइकिल प्रदान करती है। सीएम शिवराज ने शुरू की गांव बेटी योजना साथ ही मेधावी छात्रों को साइकिल दी जाती है।
मुख्यमंत्री कौशल एप्रेंटिसशिप योजना के लिए ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया है जिसमें 1 लाख युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
शासकीय स्कूलों में 12वीं में टॉप आने वाली बेटियों को मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के अंतर्गत ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।:सीएम श्री @ChouhanShivraj#MPBudget2023— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 1, 2023
यह भी पढ़ें :
- Sagar News : ईमानदार चोर ने पुलिस से ऐसा क्या कहा की दुकानदार की थाना में हो गई जमकर किरकिरी
- लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ
- डोली उठने के 5 दिन पहले उठ गई अर्थी
Artical by Aditya
follow me on facebook