Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : शिवराज मामा भांजियों को फ्री में देंगे ई स्कूटी नही होगी पेट्रोल की झंझट

Editor

whatsapp

Key Highlights 

शिवराज सरकार का 2023 का बजट विधानसभा में पेश

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने छात्राओं के लिए की फ्री ई स्कूटी देने की घोषणा

शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट

12वीं फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली प्रदेश की हर छात्रा को मिलेगी ई-स्कूटी

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना : मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। प्रदेश में पहली ऐसा हुआ हैं की  ई-बजट पेश किया गया है। आगामी चुनाव का सीधा असर बजट में देखा जा सकता है,चुनावी साल होने के कारण बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह 15वीं राज्य विधानसभा का आखिरी बजट है। पिछले बजट की तुलना में इस बार अधिक प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा फोकस लाड़ली बहना योजना पर किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों और युवाओं पर फोकस करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकरी जानिए कब से भरे जायेंगे फॉर्म कैसी होगी फॉर्म भरने की प्रर्किया

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि नवीन  मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना (mukhyamantri scooty yojana 2023) के तहत इस वर्ष से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा ई-स्कूटी (e scooty) प्रदान की जाएगी. सरकार के इस ऐलान को चुनावी साल से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना फॉर्म : जाने पात्रता और अपात्रता की शर्ते डाऊनलोड करें आवेदन का फॉर्मेट

Khabarilal

नही होगी पेट्रोल की झंझट

बेटियों की शिक्षा में हम कोई कसर नही छोड़ रहे हैं ,बेटियों को साईकिल को दी जाती है पर अब हमने इस बार तय किया हैं की 12वीं में हर स्कूल में जो बेटियां फर्स्ट आएगी उसे हम ई स्कूटी (e scooty) देंगे कालेज जाने के लिए जिससे पेट्रोल का कोई झंझट न हो.

यह भी पढ़ें : लाठी चार्ज : काँग्रेस के गढ़ में कार्यकर्ताओं पर जमकर चली पुलिस की लाठी

यह भी पढ़ें :  कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

सीएम शिवराज ने प्रारंभ किया था साइकिल देने की योजना

बता दें कि ई-स्कूटी की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल देने की घोषणा की थी. वर्तमान में राज्य के छात्रों को साइकिल प्रदान की जाती है। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को सरकार साइकिल प्रदान करती है। सीएम शिवराज ने शुरू की गांव बेटी योजना साथ ही मेधावी छात्रों को साइकिल दी जाती है।

यह भी पढ़ें :  

Artical by Aditya
follow me on facebook 

 

 

mp budget 2023 24 in hindi mp budget 2023 24 live mp budget 2023 24 pdf in hindi mp budget 2023 dainik bhaskar mp budget 2023 date mp budget 2023 highlights in hindi mp budget 2023 pdf mp budget 2023 pdf in hindi
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!