12वीं की परीक्षा में बैठने से 2 छात्राओं की गया वंचित कलेक्टर ने गठित किया जांच दल - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

12वीं की परीक्षा में बैठने से 2 छात्राओं की गया वंचित कलेक्टर ने गठित किया जांच दल

Editor

whatsapp

पूरे प्रदेश में 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं हो रही हैं,सागर जिले के परसोरिया हाई स्कूल में आज कक्षा बारहवी का  पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष मैडम ने नियम का हवाला देकर किया वचिंत।छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9.10AM. पर पहुँची थी। वही छातायें रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है और यह ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है।छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई।

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

वही छात्राओ का रो रो कर बुरा हाल है।वही परसोरिया स्टेण्ड पर बने पतीक्षालय में यह दोनो छात्राओ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी कि आज पेपर है और यह छात्रायें यहाँ बैठी है तब ग्रामीणों ने पूछा तब छात्राओ ने आप बीती सुनाई।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल नही मिलने पर तीन आरोपियों ने पेट्रोल पंप में की जमकर तोड़फोड़ घटना सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं को 10 मिनट लेट होने पर कलेक्टर दीपक आर्य तत्काल की कार्रवाई 3 सदस्य कमेटी गठित जजमेंट डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग  मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक शाम 7:00 बजे तक देंगे रिपोर्ट दोषी पाए जाने पर होगी

परसोरिया परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाया गया ,

सागर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की 2 मार्च 2023 दिन गुरुवार को हिंदी परीक्षा में दो छात्राओं को 10 मिनट लेट आने पर परीक्षा केंद्र पर न बैठाने की स्थिति में शिकायत की गई थी. जिसकी जांच कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा 3 सदस्य कमेटी बनाकर की गई ,जांच कमेटी के प्रतिवेदन के उपरांत कलेक्टर दीपक आर्य ने केंद्र अध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्र अध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्र अध्यक्ष बनाने के निर्देश दिए एवं आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : शहर की बेटी ने लहराया देश का परचम ISZS चायना में मेम्बर नियुक्त

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!