कहते हैं प्यार मुहब्बत में सब जायज है प्यार ना ही धर्म ना ही समाज और ना ही उम्र देखता है ऐसा ही वाक्या सागर जिले की देवरी विधानसभा के चीमा ढाना ग्राम में अपनी ही सगी बुआ के प्यार में पागल भतीजा अपनी ही बुआ को ले भाग भतीजे के प्यार में पागल बुआ अपने 6 बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ भाग निकली।
यह भी पढ़ें : ओला पीड़ित किसानों के पुराने कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
महिला अपने लड़के के उम्र के बराबर अपने भतीजे के साथ एक माह से गुमशुदा है और उसकी तलाश में सरमन कुचबंदिया और उसका बड़ा लड़का पुलिस थाने और सभी जगहों के चक्कर लगा रहा है कहते हैं कि प्यार ना उम्र देखता है और ना ही जाती धर्म फिलहाल देवरी पुलिस ने पति सरमन कुचबंदिया की रिपोट पर गुमशुदा की एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें : फंदे से लटके मिला प्रेमियों का जोड़ा
दोनों प्रेमी युगल की खोजबीन शुरू कर दी है देखना होगा की अपनी ही सगी बुआ को प्यार के जाल में फसा कर ले भाग है तो जब इन दोनों के मिलने के बाद घर परिवार क्या करता है।
यह भी पढ़ें :
- सूने घर मे ससुर ने बहु के साथ किया दुष्कर्म
- जानिए आज कहा रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- जिला मुख्यालय से जंगल तक कि उमरिया जिले की टॉप 10 खबरें
- पता बताने के एवज में पेट में घोप दिया चाकू