नर्मदापुरम में बीती देर रात अनियंत्रित गति से दौड रही कार अचानक पोस्ट ऑफिस की दीवार से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अनियंत्रित गति से दौड़ रही कार दीवार में टकराती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि तेज गति से दौड़ रही कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार दीवार से जा टकराई। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह भी पढ़ें : 2 माह के बच्ची की टेड्डी नहलाने के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि कार में चार युवक सवार थे। हादसे के बाद कार में फंसे युवकों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है एक युवक को मामूली चोट लगी है। हादसे में दो युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दोनों युवको को निजी अस्पताल में इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल चारो युवक रायसेन जिले के बेगमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार में सवार होकर सभी सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी धाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है की कार की गति तेज थी इस दौरान अचानक सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार दीवार से जा टकराई।
यह भी पढ़ें
- 3 बच्चों को लेकर मां कुएं में कूदी डूबने से तीनों बच्चों की मौत
- तोते की गुमशुदगी का लगा इस्तेहार बताने वाले को मिलेंगे 1000
- स्कूल में मिली आपत्तिजनक चीजें फादर के खिलाफ अपराध दर्ज
- कलेक्टर ने राष्ट्रीय जल मिशन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी