जिला उमरिया में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ टीआई संतोष कुमार उद्दे पिता सम्मेलाल उद्दे उम्र 33 वर्ष 19 मार्च को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए थे। भोपाल में 20 और 21 मार्च को विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान श्यामला हिल्स में रेडिक्लाइजेशन-डी सब्जेक्ट का प्रशिक्षण था। लेकिन जानकरी यह भी सूत्रों से मिल रही है कि उक्त प्रशिक्षण रदद् हो चुका था लेकिन संतोष उद्दे वापस उमरिया नही आए हैं,शुरुवात खोजबीन में यह जानकरी निकल कर सामने आ रही है कि टीआई संतोष उद्दे का मोबाइल और पर्स गुम हो गया था पर आज दिनाँक तक उमरिया नही पहुँचे हैं। जिससे परिजन भी चिंतित है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत बाघड़ धवैया निलंबित
हुए अनहोनी का शिकार या पहुँचे मित्रों के पास
उमरिया उप पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया में जानकरी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना उमरिया में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर उमरिया से पुलिस का एक विशेष दल भोपाल रवाना हो चुका है और भोपाल पुलिस के साथ मिलकर टीआई संतोष उद्दे की पतासाजी की जा रही है, टीआई संतोष उद्दे क्या किसी अनहोनी का शिकार हो गए या मोबाइल पर्स गुम जाने के बाद किसी नजदीकी मित्र या परिजनों के पास भोपाल या आसपास के किसी जिले में चले गए इन्ही तमाम ऐंगल्स के साथ पुलिस खोजबीन में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें
- सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर
- 25000 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ गिरफ्तार
- पढ़िए कार में बैठे सख्स को कुत्ते ने किया गंभीर घायल