एमपी के शहडोल में 7 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दिया इस्तीफा जानिए वजह

   

खाकी पहनने का हर युवा स्वप्न देखता है लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल में एक साथ 07 खाकी वर्दी पहनने वाले पुलिस आरक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इन जवानों को शिक्षक के रूप में दूसरी सरकारी नौकरी मिल गई है। इस्तीफा देने वाले जिले के सात पुलिस आरक्षकों में एक आरक्षक ऐसा भी है जो कि संविदा वर्ग तीन की दस साल की नौकरी करने के बाद वहां से इस्तीफा देकर पुलिस में आया था।पुलिस आरक्षकों के वेतन ग्रेड पे 1900 रुपए है, शिक्षक वर्ग तीन का 2400 रुपए है।

यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत

इस लिहाज से पुलिस की नौकरी से ज्यादा वेतन शिक्षक को मिल रहा है।शिक्षक को सप्ताह में केवल 6 दिन की नौकरी करनी होती है। रविवार को अवकाश घोषित रहता है। इसके अलावा शनिवार व अन्य त्योहार के समय भी विद्यालयों में अवकाश रहता है। जबकि पुलिस विभाग में अवकाश नाम की चीज नजर नही आती।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने जानकारी देते हुए बताया कि सात जवानों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है। इन सभी की नियुक्ति शिक्षा विभाग में हुई है। आवेदन मिलने के बाद नियम के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 

Exit mobile version