25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

जमीन विवाद से लेकर छोटी छोटी बातों पर बड़े विवाद उत्पन्न हो रहे हैं बरही थाना क्षेत्र में आय दिन मारपीट के मामले प्रकाश में आ रहे हैं जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि शांति बनाने वाली खाखी वर्दी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जमीन विवाद से लेकर छोटी छोटी बातों पर बड़े विवाद उत्पन्न हो रहे हैं बरही थाना क्षेत्र में आय दिन मारपीट के मामले प्रकाश में आ रहे हैं जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि शांति बनाने वाली खाखी वर्दी का क्षेत्र भर में खौफ नही है जिसके कारण लोगों कि गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है और चाह जिसके साथ मारपीट कि घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है.

दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी से जनपद CEO ने मांग ली थी रिश्वत हुए गिरफ्तार

गाँव के दबंगो ने किया प्राणघातक हमला

एक ऐसा ही मामला बरही थाना क्षेत्र के गड़ौहा बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले युवक पर उसके गांव के ही कुछ युवकों ने लाठी डंडों से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया गया था युवक पर ऐसा हमला किया गया कि यदि मौके पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव न किया होता तो शायद युवक को अपनी जान भी गवानी पड़ सकती थी संयोग बस गांव के कुछ लोगों ने युवक को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और बेहोशी की हालत में युवक को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें : एमपी में NSUI जिला अध्यक्षों के नाम की दोबारा हुई घोषणा देखिए 52 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की सूची

पुलिस ने कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट

मामले की रिपोर्ट पीड़ित युवक द्वारा बरही थाना में दर्ज कराई गई। लेकिन घायल युवक आरोप लगाते हुए बताया कि बरही पुलिस के एएसआई महेश पहले तो रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की और जब किसी तरह रिपोर्ट लिखी पर घायल युवक के मुताबिक रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसलिए युवक ने पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : क्या एनसीपी सुप्रीमो खेलेंगे मास्टर स्ट्रोक या अजीत पवार होगे अपने मंसूबो में सफल

एपी कटनी से की शिकायत

जानकारी के अनुसार गडोहा गांव निवासी अनुज विश्वकर्मा पिता रामगोपाल विश्वकर्मा जो 28 जून को गडौहा स्टैंड में अपनी दुकान में लगभग 9 बजे रात दुकानदारी कर रहा था तभी गांव के ही युवक संतराम विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, कुबेर विश्वकर्मा कौशल विश्वकर्मा  चार पहिया वाहन से हाथ में लाठी और डंडे लेकर पहुंचे और दुकान  बंद करने के लिए धमकाने लगे। युवक जब उनसे दुकान बंद करने का कारण पूछा तो दबंगों ने लाठी डंडे से उस  पर हमला कर दिया। बीच बचाव के । लिए गांव के ही दीपक सिंह परमार, , बल्ले विश्वकर्मा, छोटे लाल केवट  आए। इसी बीच मौका पाकर संतराम  विश्वकर्मा द्वारा अनुज विश्वकर्मा के  ऊपर सर में जानलेवा प्रहार लाठी से  किया गया। जिससे युवक बेहोश हो गया था युवक का कहना है कि मेरे साथ ऐसा अन्याय हुआ है अभी भी मेरे को जान का ख़तरा सा लग रहा है धमकियां भी मेरे को मिल रही है  लेकिन मेरी कोई सुनाई नही हो रही है मेरे द्वारा जिला कप्तान से मदद कि गुहार लगाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2023 Upay :  गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन में शाम तक कर लें ये जरुरी काम वर्ष आने वाले समय में रहेंगे मालामाल

रिपोर्टर / नीरज बरही 

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!