फ्रेंड्स इन दिनों सोशल मीडिया के ऐसे कई ऐप है जो आपकी जिंदगी के अहम हिस्से बन चुके हैं। एक ऐसा ही ऐप है व्हाट्सएप मैसेजिंग एप Whatsapp में आज आपके मोबाइल में कोई स्थान बना लिया है जो कोई भी दूसरा ऐप नहीं बन पाया है। व्हाट्सएप न केवल आज के टाइम में बातचीत का माध्यम रह गया बल्कि यह इनफॉरमेशन का पक्का सोर्स बन चुका है। अगर आप किसी कंपनी के इमले है या किसी संगठन में काम कर रहे हैं तब तो आपके मोबाइल में जरूर कोई ना कोई व्हाट्सएप ग्रुप उसे सिस्टम से जुड़ा हुआ होगा। या फिर आप किसी सामाजिक संगठन से जुड़े हुए हैं तो उसके भी आपको अपडेट्स व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ही मिल रहे होंगे। खाने का तात्पर्य है कि व्हाट्सएप इन दिनों सोशल मीडिया का टॉप रेटिंग अप बन चुका है और बिना व्हाट्सएप के आपका मोबाइल अधूरा अधूरा सा लगेगा। लेकिन आपके मोबाइल में जो व्हाट्सएप खुला हुआ है अगर किसी और के मोबाइल में वही खुला हुआ है और अगर किसी ने हैक कर लिया है तो पीएम मान लीजिए कि आपके जितने भी कॉन्फिडेंशियल मैसेज हैं वह आपके मोबाइल को बिना देखे ही दूर से पढ़ रहा होगा। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप जान जाएंगे कि कहीं आपका मोबाइल का व्हाट्सएप किसी के दूसरे के मोबाइल में नहीं खुला है और कहीं ऐसा नहीं है कि आपका व्हाट्सएप मैसेंजर को किसी ने हैक कर लिया हो।
कहीं कोई पढ़ तो नहीं रहा है आपकी चैट
फ्रेंड्स जब कोई मोबाइल एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर हो जाता है तो उसके साथ ही प्राइवेसी का एक बहुत ही बड़ा मसला जुड़ जाता है। आजकल व्हाट्सएप को कई तरीके से हैक किया जाता है और आसानी से आपकी चैट को दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल पर पड़ सकता है। लेकिन ऐसे बहुत ही तरीके हैं जब आप जान जाते हैं कि आपका चैट किसी के दूसरे के मोबाइल पर खुला हुआ है।
व्हाट्सएप्प वेब को करें चेक
फ्रेंड्स बहुत बार आपको पता नहीं होता है कि आपके मोबाइल का वाव वर्जन किसी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लोगों है और आसानी से कोई अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर आपके पूरे मैसेज को पड़ रहा है। यदि व्हाट्सएप वेब के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आपको बता दें यह ऐसा वजन होता है जिसमें आपका मोबाइल का व्हाट्सएप किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप में खुल जाता है और उसमें आप आसानी से उसे पढ़ सकते हैं। यदि आप अपने मोबाइल पर चेक करना चाहते हैं कि आपका मोबाइल कहीं व्हाट्सएप वेब में तो नहीं खुला हुआ है तो आप अपने व्हाट्सएप पर जाकर की थ्री डॉट पर क्लिक करें और लिंक डिवाइस पर जाकर के क्लिक करें। यदि आपको व्हाट्सएप किसी वेब वर्जन पर खुला हुआ है तो लिंक डिवाइसेज में उसकी डिटेल आ जाएगी जिसे आप आसानी से लॉगआउट करके अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित कर सकते हैं।
किसी दूसरे के पास तो नहीं है आपके व्हाट्सएप का एक्सेस
फ्रेंड्स कभी-कभी आपके मोबाइल का व्हाट्सएप का एक्सेस किसी दूसरे के पास चला जाता है यह तब पता चलता है जब आपके व्हाट्सएप में कोई नोटिफिकेशन आते हैं जो आपके लिए नहीं होते हैं इसका साफ-साफ मतलब हो जाता है कि आपके मोबाइल का व्हाट्सएप का एक्सेस किसी और के पास में है। यदि आपके मन में ऐसी शंका है कि आपके मोबाइल के व्हाट्सएप का एक्सेस किसी और के पास में है तो आप इसे इंस्टॉल करके दोबारा सुरक्षित इंस्टॉल कर सकते हैं।
कहीं गायब तो नहीं हो रहे हैं नोटिफिकेशन
फ्रेंड्स कभी-कभी आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन तो आते हैं लेकिन नोटिफिकेशन का कोई साउंड नहीं आता है और यह देखते गायब हो जाते हैं। नोटिफिकेशन गायब होने का मतलब यह है कि आपका व्हाट्सएप कोई रीड कर रहा है और आपको पता नहीं चल पा रहा है। ऐसी सिचुएशन क्रिएट होने पर आप अपने मोबाइल का वेब वर्जन जरूर चेक करें।
आपके मोबाइल में है क्या कोई स्पाई एप
फ्रेंड्स आपके मोबाइल में कभी-कभी कोई स्पाई एप जब एक्टिव हो जाता है ऐसे में आपके मोबाइल के सभी व्हाट्सएप मैसेज को कोई दूसरा दूर बैठ करके अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकता है। अगर आपके मोबाइल में कोई स्पाई एप है या फिर कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल हो गया है जिससे आप नहीं जानते हैं तो उसे आप तुरंत अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर दें।
तो फ्रेंड्स आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है कि कैसे आप अपने व्हाट्सएप मैसेंजर के मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल का व्हाट्सएप मैसेंजर कहीं हैक तो नहीं हो गया है। इस साइकिल को अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी लेटेस्ट आर्टिकल के लिए आप हमारे साथ बने रहे।