बांधवगढ़ में बिजली फाल्ट सुधारने के दौरान आ गया बाघ सुबह डाटा रहा मौके पर
बांधवगढ़ के जंगल में आधी रात 33 केवी फाल्ट लाइन को सुधारने पहुंचे बिजली कर्मियों के सामने अचानक बाघ आ गया जिसकी दहशत में आए कर्मचारियों ने रात भर बाघ के हटने का इंतजार करते रहे और सुबह होते ही रिपेरिंग कर लाइन को किया गया चालू
बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहा मानपुर विधानसभा मुख्यालय क्षेत्र जो की बांधवगढ़ के वीरान जंगलों से गुजरने वाली वर्षों से उपयोग में ली जा रही जर्जर 33 केवी लाइन आए दिन लोड बढ़ने के कारण टूट कर गिर जाने की घटना सामने आती ही रहती है.
यह भी पढ़ें : दुकानदार ने दुकान के सामने बैठे से किया मना आरोपी ने गले में घोप दिया चाकू
एक ऐसी ही घटना शनिवार की रात को घटी जिसमे बांधवगढ़ के जंगल में सिनहा रिसोर्ट के पास 33 केवी तार जो टूट कर अचानक नीचे गिर गई जिसे सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आधीरात जब मौके पर पहुंचे और मौका निरिक्षण कर सुधार कार्य प्रारंभ ही करने वाले थे की अचानक बाघ की दहाड़ से सभी दहशत में आ गए और उनके टार्च के प्रकाश में बाघ सामने खड़ा दिखा मौके की नजाकत को भांपते हुए दहशत में आए सभी बिजली कर्मियों के सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा तार भी ऐसी जगह टूटी थी जहां पर वाहन नही पहुंच पा रहा था सो पैदल ही लाठी डंडे वा टार्च के सहारे सुधार कार्य हेतु पहुंचे विद्युत कर्मियों को आधीरात एक अलग परेशानी का सामना करना पड़ गया.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक का आरोप आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यक्ति को भाजपा ने दिया है टिकट प्रत्यासी तो बदलना ही होगा
देखिए वीडियो
इतना ही नही बाघ भी मौके से हटने को तैयार नही था जो विद्युत कर्मियों के चक्कर लगा लगा कर उन्हे जंगल में ही घेरने की कोशिश कर रहा था किसी कदर सभी ने हल्ला गुहार मचा कर जान बचाते हुए आधीरात जंगल से निकल कर सड़क पर आए और अपने वाहन में बैठ कर मौके से बाघ के चले जाने का इंतजार करने लगे आखिर वनराज ने भी ठान रखे थे की उनके रहते जंगल में कोई दूसरा प्रवेश नही कर सकता और देखते ही देखते सुबह हो गई वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में जंगल के अंदर 33 केवी लाइन का सुधार कार्य प्रारंभ किया गया और किसी कदर सप्लाई चालू की जा सकी
यह भी पढ़ें : IRCTC आया है काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा मात्र 13,900 में मिलेगा 8 दिन घूमने का मौका
विद्युत कर्मियों की माने तो यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि वर्षों से खिंची तार अब जर्जर हो चुकी है जिस कारण लोड बढ़ते ही तार गल कर टूट जाती है हम लोगों को आए दिन जंगल के अंदर टूटी तार की रिपेरिंग करते वक्त कई बार बाघ से आमना सामना हुआ है लेकिन इस बार बाघ की मानसिकता समझ नही आई जिस कारण विद्युत चालू करने में विलंब हुआ