Shorts Videos WebStories search

Wild Life : शिकार की घात लगाए बैठे Crocodile और बाघिन के बीच हो गया Breathtaking Battle

Content Writer

Wild Life : शिकार की घात लगाए बैठे Crocodile पर बाघिन के बीच हो गया Breathtaking Battle
whatsapp

पानी पीने के लिए नदी के किनारे आने वाले वन्यजीवों का शिकार करने के लिए क्रोकोडाइल घात लगाकर बैठा हुआ था लेकिन क्रोकोडाइल उसे समय आशाए हो गया जब सामने से बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhhi )आ गई। रिद्धि ने पलक झपकते ही क्रोकोडाइल पर अटैक कर दिया।

देखिए वीडियो

दरअसल Ranrhambhore National Park में Breathtaking Battle की ताजा तस्वीर सामने आई है , दरअसल नदी में शिकार की घात लगाए बैठक क्रोकोडाइल असहज तब हो गया और दुम दबाकर उल्टा नदी में वापस हो गया। इस पूरे स्टनिंग मोमेंट को पदको ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

हालांकि इस पूरे पाल का साक्षी एक काला कौवा भी बना लेकिन दो शिकारी के बीच के तनातनी के माहौल को देख करके कौवा उड़ता ही बना।

आपको बता दें कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भाग दर्शन करने के लिए पूरे विश्व भर से पर्यटक पहुंचते हैं। रणथंबोर पहुंचने के लिए आपको राजस्थान के सवाई माधोपुर में जाना होगा ।सवाई माधोपुर निकटतम रेलवे स्टेशन है जो की रणथंभौर से 11 किलोमीटर दूर स्थित है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Crocodile Ranrhambhore National Park Tigress Riddhhi wild life
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।