Wild Life : शिकार की घात लगाए बैठे Crocodile और बाघिन के बीच हो गया Breathtaking Battle
शिकार की घात लगाए बैठे Crocodile पर बाघिन Riddhi ने कर दिया अटैक
पानी पीने के लिए नदी के किनारे आने वाले वन्यजीवों का शिकार करने के लिए क्रोकोडाइल घात लगाकर बैठा हुआ था लेकिन क्रोकोडाइल उसे समय आशाए हो गया जब सामने से बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhhi )आ गई। रिद्धि ने पलक झपकते ही क्रोकोडाइल पर अटैक कर दिया।
देखिए वीडियो
दरअसल Ranrhambhore National Park में Breathtaking Battle की ताजा तस्वीर सामने आई है , दरअसल नदी में शिकार की घात लगाए बैठक क्रोकोडाइल असहज तब हो गया और दुम दबाकर उल्टा नदी में वापस हो गया। इस पूरे स्टनिंग मोमेंट को पदको ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
हालांकि इस पूरे पाल का साक्षी एक काला कौवा भी बना लेकिन दो शिकारी के बीच के तनातनी के माहौल को देख करके कौवा उड़ता ही बना।
आपको बता दें कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भाग दर्शन करने के लिए पूरे विश्व भर से पर्यटक पहुंचते हैं। रणथंबोर पहुंचने के लिए आपको राजस्थान के सवाई माधोपुर में जाना होगा ।सवाई माधोपुर निकटतम रेलवे स्टेशन है जो की रणथंभौर से 11 किलोमीटर दूर स्थित है।