Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh के खितौली कोर ज़ोन में बाघ पुजारी का इन दिग्गज बाघों के बीच हो सकती है Territorial Fight

Content Writer

Bandhavgarh के खितौली कोर ज़ोन में बाघ पुजारी का इन दिग्गज बाघों के बीच हो सकती है Territorial Fight
whatsapp

विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन में आने वाले समय मे दिग्गज बाघों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि तकरीबन डेढ़ साल के बाद बाघ पुजारी खितौली कोर ज़ोन में देखा जा रहा है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्टस का मामना है कि बाघ पुजारी का उसके भाई छोटा भीम और बाघ D1 के साथ-साथ बाघ DM के साथ टेरिटोरियल फाइट हो सकती है। कुल मिलाकर खितौली कोर ज़ोन में दिग्गज बाघों के बीच संघर्ष की स्थिति निर्मित हो रही है।

Tiger Sighting 3 February

बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन में बाघिन चक्रधरा, 2 सिद्धबाबा सब एडल्ट्स, कजरी सब एडल्ट्स के साथ साथ एक लेपर्ड नजर आया है।

वही मगधी कोर ज़ोन में बाघिन सुंदरी,धमोखर मेल के साथ साथ एक लेपर्ड पर्यटकों के सामने  आया है।

खितौली कोर ज़ोन में बाघ D1,पुजारी,डार्रह बच्ची,एक लेपर्ड और जंगली हाथी दिखे हैं वही  सड़क पर बाघ बजरंग पर्यटकों की जिप्सियों के सामने आने से पर्यटक रोमांचित हो उठे है।

Sanjay Vishwakarma

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!