Bandhavgarh Viral Vedio : वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 30 जून से कोर जोन में सफारी टाइगर सफारी बंद हो चुकी है। मानसून के मौसम में रास्तों के खराब होने और वन्यजीवों के प्रजनन काल के दौरान यह निर्णय प्रबंधन के द्वारा हर वर्ष लिया जाता है। 1 जुलाई से 30 सितंबर तक कोर जोन में पर्यटन बंद रहता है। लेकिन बफर जोन में बाघों की आमद लगातार बांधवगढ़ में बनी रहती है।
देखिए वीडियो
सड़क पर आया बाघ
कोर जोन में पर्यटन बंद होना यह प्रबंधन का निर्णय है। टाइगर इस निर्णय से कोई इत्तेफाक नहीं रखता है। क्योंकि टाइगर किसी बाउंड्री में सीमित रह सके रह जाए तो फिर किस बात का टाइगर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ सड़क पर अचानक आ गया।
बाघ की मौजूदगी की आहट और सड़क पार करने की सूचना मिलते ही, जो वाहन सड़क से गुजर रहे थे सभी वाहन मौके पर खड़े हो गए। कुछ ही पलो में Tiger Dhamokhar Male अपनी चिरपरिचित चाल से सड़क पार कर घने जंगल मे ओझल हो गया।
जिस बाघ से सड़क पार की है,इसका नाम टाइगर धमोखर मेल है।जो अक्सर सड़क पार करता हुआ कैमरे में कैद हो जाता है।