Shorts Videos WebStories search

Video : जब वाटरहोल में घास में छिपे Tiger ने गौर पर कर दिया हमला

Content Writer

Video : जब वाटरहोल में घास में छिपे Tiger ने गौर पर कर दिया हमला
whatsapp

जंगल के अंदर हर एक वन्य जीव की कोशिश होती है कि वह किसी से मुलाकात उसकी हो जाए लेकिन बाघ से मुलाकात ना हो लेकिन बाघ जितना ताकतवर और फुर्तीला होता है उसकी बुद्धि भी उतनी ही तेज होती है। शिकार करने के लिए टाइगर तरह-तरह की जतन करता है।

Vedio :

वैसे तो बाघ शिकार करने के लिए शिकार के पीछे दौड़ भी लगा देता है लेकिन जब बाघ का मन ऐसा होता है कि उसे दौड़ भाग नहीं करनी है फिर वह अपनी बुद्धि और विवेक से शिकार करने की कोशिश करता है।

ताजा वीडियो अंधेरी टाइगर रिजर्व का है जहां वाटर होल में बड़ी-बड़ी घास में छिपा हुआ बाघ शिकार की इंतजार में बैठा हुआ था क्योंकि उसे पता था कि कोई भी वन्य जीव यहां पानी पीने जरूर आएगा और वह उसका शिकार कर लेगा। हुआ भी यही जंगल में विचरण करती हुई मादा गौर वहां पहुंची और उसने जैसे ही ठंडा पानी अपने हलक के नीचे डाला। उसे भनक लग गई की वाटर होल में फैली लंबी घास की बीच में बाघ छिपा हुआ है।

लेकिन जब तक मादा गौर समझ पाती तब तक बाघ ने अपना हमला कर दिया और मादा गौर के गले में अपने जबड़े दबा दिए। मादा गौर दर्द से कराहने लगी तो पास ही कुछ दूर पर खड़े मेल गौर को पता चला कि बाघ ने मादा गौर पर हमला कर दिया है। तब क्या था मेल गौर भी वहां पलक झपकते हुए पहुंच गया और अपने लंबे-लंबे सिंगो से बाघ पर हमला कर दिया। दो के बीच में अकेला पड़ा बाघ ने वहां से निकल जाने में ही भलाई समझी और वहां से चलता बना।

घटनाक्रम का पूरा वीडियो अंधेरी टाइगर रिजर्व में बाघ दर्शन करने पहुंचे सैलानियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने लगे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अंधेरी टाइगर रिजर्व
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।