Operation Tridev Bandhavgarh : मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर शहडोल और उमरिया में आतंक का पर्याय बने तीन जंगली हाथियों के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन त्रिदेव शुरू किया गया था जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने संजय दुबरी पार्क के टीम के साथ मिलकर अनूपपुर में पहले आतंकी हाथी का रेस्क्यू किया था और आज दिनांक दो मार्च को बांधवगढ़ के मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत के साथ-साथ शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन दूसरा आतंकी हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व रेस्क्यू टीम के कंट्रोल में आ चुका है।
अनूपपुर जिले से रेस्क्यू किए गए आतंकी हाथी को कान्हा नेशनल पार्क भेजा गया है जहां उसे 6 माह की ट्रेनिंग देकर के विभागीय काम में उपयोग में लिया जाएगा। वहीं डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार इस दूसरे आतंकी हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही रखा जाएगा और इस ट्रेनिंग दे करके विभागीय काम में उपयोग में लाया जाएगा।
ऑपरेशन त्रिदेव को सफलतापूर्वक अंजाम देने में विभागीय हाथियों का बड़ा योगदान रहा है वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं किस तरीके से विभागीय हाथियों ने इस आतंकी हाथी को रेस्क्यू करने में विभाग की मदद की है।