Bandhavgarh : शिकार के लिए तेंदुए और बाघिन के बीच हुआ संघर्ष, तेंदुए की हुई मौत

Bandhavgarh : दिनांक 20.12.2022 को सुबह 08:00 बजे वन परिक्षेत्र पतौर कोर की बीट पतौर डी कक्ष क्रमांक RF-386 स्थान बड़काखोर में गश्ती के दौरान गश्ती दल द्वारा एक तर तेन्दुआ मृत अवस्था में देखा गया। घटना की सूचना तत्काल मौके से वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। डॉग स्क्वाड एवं गश्ती दल द्वारा घटना स्थल के आस-पास 1 किमी. की दूरी तक सघन सर्च की गई। मृत तेन्दुआ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर गाय का गारा पाया गया तथा आस-पास मादा तेन्दुआ व बाधित के पगमार्क एवं बाधित एवं तेन्दुआ के संघर्ष के निशान पाये गये मृत तेन्दुआ की गर्दन में बाधिन के दांतों (Canine) एवं शरीर में अन्य चोटों के निशान पाये गये।

See Vedio

मृत तेन्दुआ की उम्र लगभग 05 वर्ष है। प्राथमिक तौर पर गाय के गारे के लिए बाधिन एवं तेंदुआ के संघर्ष में तेन्दुआ की मृत्यु होना प्रतीत होता है। शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version