इन दिनों उमरिया जिले में बाघ के द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। ताजा मामला उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और बरबसपुर के बीच का है। जहां आज सुबह एक चरवाहे को आज दोपहर लैंटाना की झाड़ियां में छिपे बाघ ने पीछे से हमला कर दिया।
घाट के दौरान चरवाहे के साथियों ने अदम्य में साहस का परिचय देते हुए बाघ और चरवाहे के बीच हो रहे संघर्ष में दखल देते हुए अपने साथी को बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रामलाल बैगा पिता सतई बैगा निवासी ग्राम उचेहरा ने बताया कि बाघ लैंटाना की झाड़ियां में छिपा हुआ था। बाघ ने झाड़ियां से कूद कर मेरे सर को पकड़ लिया। लेकिन साथियों ने मुझे बाघ के चंगुल से छुड़ा लिया है।
उक्त पीड़ित चरवाहे को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद में जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।