झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर पीछे से किया हमला - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर पीछे से किया हमला

Editor

झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर पीछे से किया हमला

इन दिनों उमरिया जिले में बाघ के द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। ताजा मामला उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और बरबसपुर के बीच का है। जहां आज सुबह एक चरवाहे को आज दोपहर लैंटाना की झाड़ियां में छिपे बाघ ने पीछे से हमला कर दिया।

घाट के दौरान चरवाहे के साथियों ने अदम्य में साहस का परिचय देते हुए बाघ और चरवाहे के बीच हो रहे संघर्ष में दखल देते हुए अपने साथी को बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रामलाल बैगा पिता सतई बैगा निवासी ग्राम उचेहरा ने बताया कि बाघ लैंटाना की झाड़ियां में छिपा हुआ था। बाघ ने झाड़ियां से कूद कर मेरे सर को पकड़ लिया। लेकिन साथियों ने मुझे बाघ के चंगुल से छुड़ा लिया है।

उक्त पीड़ित चरवाहे को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद में जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।