Shorts Videos WebStories search

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर

Sub Editor

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर
whatsapp

विश्व प्रसिद्ध Ranthambhore National Park में बाघिन वृद्धि को देखने के लिए हर एक सैलानी पहुंचता है। जब कोई सैलानी रणथंभौर नेशनल पार्क में आता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह बाघिन Riddhi और उसके तीनों कब्स को देख ले। लेकिन आज पर्यटकों ने जी भर के बाघिन Riddhi  और उसके तीनों सब एडल्ट शावको के कारनामों को देखा है।

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर
Ranrhambhore

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर

दरअसल आपने सुना होगा कि बाघ न केवल जंगल के रूलर होते हैं बल्कि वह एक कुशल तैराक भी होते हैं। बाघ जितनी आसानी से घने जंगलों को चीरते हुए शिकार कर लेते हैं उतनी ही आसानी से पानी में भी हुए कुशलतापूर्वक तैर करके अपने शिकार को अपना निशाना बना लेते हैं। Ranthambhore National Park में इन दोनों बाघिन Riddhi अपने सब एडल्ट्स शावकों को तैराकी के गुण सिखाती हुई नजर आ रही है।

Rajbagh Lake में आज की तस्वीर जिसे भी देखी वह देखता ही रह गया दरअसल आज बाघिन Riddhi अपने तीनों सब एडल्ट सबको के साथ में राजबाग झील को क्रॉस कर रही थी। आगे आगे बाघिन Riddhi तैर रही थी और पीछे-पीछे अपनी मां के नक्शे कदम पर शावक तैरते हुए चले जा रहे थे। बाघिन Riddhi तैराकी के दौरान गहरे पानी का अंदाजा लगा के आगे बढ़ रही थी और मां की कदम ताल पर उसके शावको को देखकर की पर्यटक मंत्र मुक्त हो गए।

पर्यटकों इस गोल्डन मोमेंट्स को अपने कमरे में कैद कर

लिया। गौरव राम नारायण नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर बाघिन Riddhi और उसके शावकों के इस गोल्डन मोमेंट्स को शेयर किया है।

Rajbagh Lake Ranthambhore National Park बाघिन Riddhi
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!