Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर

Sub Editor

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर
whatsapp

विश्व प्रसिद्ध Ranthambhore National Park में बाघिन वृद्धि को देखने के लिए हर एक सैलानी पहुंचता है। जब कोई सैलानी रणथंभौर नेशनल पार्क में आता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह बाघिन Riddhi और उसके तीनों कब्स को देख ले। लेकिन आज पर्यटकों ने जी भर के बाघिन Riddhi  और उसके तीनों सब एडल्ट शावको के कारनामों को देखा है।

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर
Ranrhambhore

Ranrhambhore में बाघिन Riddhi अपने कब्स के साथ Rajbagh Lake पार करती हुई आई नजर

दरअसल आपने सुना होगा कि बाघ न केवल जंगल के रूलर होते हैं बल्कि वह एक कुशल तैराक भी होते हैं। बाघ जितनी आसानी से घने जंगलों को चीरते हुए शिकार कर लेते हैं उतनी ही आसानी से पानी में भी हुए कुशलतापूर्वक तैर करके अपने शिकार को अपना निशाना बना लेते हैं। Ranthambhore National Park में इन दोनों बाघिन Riddhi अपने सब एडल्ट्स शावकों को तैराकी के गुण सिखाती हुई नजर आ रही है।

Rajbagh Lake में आज की तस्वीर जिसे भी देखी वह देखता ही रह गया दरअसल आज बाघिन Riddhi अपने तीनों सब एडल्ट सबको के साथ में राजबाग झील को क्रॉस कर रही थी। आगे आगे बाघिन Riddhi तैर रही थी और पीछे-पीछे अपनी मां के नक्शे कदम पर शावक तैरते हुए चले जा रहे थे। बाघिन Riddhi तैराकी के दौरान गहरे पानी का अंदाजा लगा के आगे बढ़ रही थी और मां की कदम ताल पर उसके शावको को देखकर की पर्यटक मंत्र मुक्त हो गए।

Khabarilal

पर्यटकों इस गोल्डन मोमेंट्स को अपने कमरे में कैद कर

लिया। गौरव राम नारायण नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर बाघिन Riddhi और उसके शावकों के इस गोल्डन मोमेंट्स को शेयर किया है।

Rajbagh Lake Ranthambhore National Park बाघिन Riddhi
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!