Shorts Videos WebStories search

Ranthambore की Tigress Arrowhead ने कल किया था Crocodile का शिकार आज हो गई मौत 

Content Writer

Ranthambore की Tigress Arrowhead ने कल किया था Crocodile का शिकार आज बेटी RBT 2507 के मुकुंदरा शिफ्ट होते ही हो गई मौत 
whatsapp

Tigress Arrowhead Death in ranthambore : ranthambore tiger reserve से इस वक्त ऐसी खबर आई ही है जिससे वन्य जीव प्रेमियों के बीच में मायूसी छा गई है.दरअसल  रणथंबोर टाइगर रिजर्व की एक फेमस  Tigress जिसका नाम Arrowhead,था. उसकी मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि Tigress Arrowhead,काफी बूढी हो चुकी थी और आज उसने अंतिम सांस ली है.

मिली जानकारी के अनुसार एरो हेड रणथंबोर की प्रसिद्ध Tigress Arrowhead बाघिन कृष्णा की बेटी थी और यह Tiger Machhali  की ग्रैंडसन थी.बताया जा रहा है कि जैसे ही Tigress Arrowhead की बेटी यानी RBT 2507 को मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया है कुछ ही घंटे के बाद में Tigress Arrowhead की मौत हो गई है.aaj  उसने अंतिमसांस ली है.रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वन्य जीव डॉक्टर के द्वारा बताया गया कीTigress Arrowhead बहुत ही लंबे समय से बोन कैंसर से जूझ रही थी.

Ranthambore की Tigress Arrowhead ने कल किया था Crocodile का शिकार आज बेटी RBT 2507 के मुकुंदरा शिफ्ट होते ही हो गई मौत 
Ranthambore की Tigress Arrowhead ने कल किया था Crocodile का शिकार आज बेटी RBT 2507 के मुकुंदरा शिफ्ट होते ही हो गई मौत

एक ही दिन पहले किया था शिकार

बड़ी आश्चर्यजनक बात यह है कि एक दिन पहले ही Tigress Arrowhead के द्वारा रणथंबोर में एक विशालकाय मगरमच्छ का शिकार किया गया था.उम्र ढल जाने के बाद भी Tigress Arrowhead शिकार करने में काफी एक्टिव बाघिन थी.

वन्यजीव प्रेमियों के बीच शोक की लहर 

Tigress Arrowhead कि मौत की खबर से ranthambore tiger reserve से जुड़े हुए तमाम देश और विदेश के टाइगर लवर के बीच में शो की लहर दौड़ गई है.प्रबंधन के द्वारा NTCA की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रोटोकॉल के साथ में टाइगर Tigress Arrowhead का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Tigress Arrowhead Death in ranthambore
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!