Shorts Videos WebStories search

Ranthambore की मुगलकालीन मस्जिद पर Riddhi’s sub-adult Male देखिए अद्भुत नज़ारा

Content Writer

Ranthambore की मुगलकालीन मस्जिद पर Riddhi's sub-adult Male देखिए अद्भुत नज़ारा
whatsapp

Ranthambore Tiger Reserve में आज बाघिन रिद्धि का सब एडल्ट मेल शव का मुगल कालीन मस्जिद के टॉप पर खड़ा हुआ नजर आया.बाघ की इस तस्वीर को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया.और सोशल मीडिया में वायरल करने लगे.आपको बता दें कि 31 जून 2025 तक इस सत्र की टाइगर सफारी जारी है.इस कारण Ranthambore Tiger Reserveमें इन दोनों देसी और विदेशी पर्यटकों का जमवाड़ा लगा हुआ है.पर्यटक जब बाघ देखने के लिए जंगल के जोन 3 में गए हुए थे तभी उन्हें यह नजारा दिखाई दिया.

Ranthambore की मुगलकालीन मस्जिद पर Riddhi's sub-adult Male देखिए अद्भुत नज़ारा
Ranthambore की मुगलकालीन मस्जिद पर Riddhi’s sub-adult Male देखिए अद्भुत नज़ारा

अकबर के ज़माने की है मस्जिद

बाघ शावक मुगल कालीन मंदिर मस्जिद के ऊपर नजर आ रहा है इस मस्जिद का भी काफी पुराना इतिहास है. इतिहासकार बताते हैं कि 1568 ईस्वी में अकबर ने Ranthambore किले की घेराबंदी कर दी थी. इतिहासकार बताते हैं कि 8 फरवरी 1568 को Ranthambore की घेराबंदी अकबर की मुगल सेना के द्वारा की गई थी.

एक माह चली थी घेराबंदी 

बताया जा रहा है कि उसकी सेना में 5000 सैनिक थे जिसने आठ मील की परिधि पर Ranthambore किले के चारों ओर कब्जा कर लिया था.इसके बाद अकबर ने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी थी और सैनिकों की संख्या बढ़ा कर  30000 कर दी थी.जिस दौरान अकबर ने इस Ranthambore किले पर आक्रमण किया था उसे दौरान यह किला राव सुरजन हाड़ा के अधीन था.बताया जाता है कि अकबर की विशाल सेना देख कर  राव सुरजन हाड़ा का आत्मविश्वास खत्म हो गया था.पहले तो उन्होंने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था.लेकिन इतिहासकार बताते हैं कि 21 मार्च 1568 को अकबर के सामने उन्होंने स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया था. उसी दौर कि यह मस्जिद आज Ranthambore Tiger Reserve के ज़ोन 3 में मौजूद है.

आज है बाघों का कब्ज़ा 

मुगलकालीन दौरान की बनी हुई मस्जिद आज भी जंगल के अंदर मौजूद है.आज इस मस्जिद पर बाघों का कब्जा (Riddhi’s sub-adult Male ) हो गया है.बताया जाता है कि जब भी बाघ इस मस्जिद के पास दिखाई देते हैं तो बहुत ही सुंदर और शानदार तस्वीर पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हैं.Ranthambore Tiger Reserve में यह मस्जिद रानी कुंड नाम के तालाब के पास मौजूद है. 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Ranthambore Tiger Reserve Ranthambore की मुगलकालीन मस्जिद पर Riddhi's sub-adult Male देखिए अद्भुत नज़ारा
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!