Viral Photo Panna Tiger Reserve : विश्व प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व में आज पर्यटक टाइगर साइटिंग के लिए पहुंचे हुए थे। पर्यटक आज बहुत ही खुश थे क्योंकि उनको एक साथ है नेशनल बर्ड मोर (peocock) और नेशनल एनिमल टाइगर दिख गया। पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे के माध्यम से इस मनमोहक तस्वीर को कैद ही कर रहे थे लेकिन अचानक बाघिन ने हवा में छलांग लगा दी और छलांग लगाकर पल भर में ही मोर को अपने कब जबड़े में जकड लिया।

जिप्सी में मौजूद पर्यटकों को एकाएक लगा कि बाघिन ने उनके ऊपर मॉक चार्ज कर दिया है। बाघिन के इस एक्शन को देखकर के कुछ समय के लिए जिप्सी में बैठे हुए पर्यटकों की जान हलक तक आ गई ,बाघिन के इस आक्रामक रूप को देखकर मौके पर तो पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गई,कुछ मिनट के बाद जब माहौल नार्मल हुआ तो उन्होंने देखा कि बाघिन अपने जबड़े में मोर को दबाए हुए खड़ी हुई है।
दरअसल मोर बाघ या बाघिन को देखकर उड़ कर वहां से किनारा कर लेते हैं। ब्बाघिन को देखने के बाद में मोर ने भी ऐसा ही किया लेकिन जैसे ही मोर हवा में कुलचे भरा वैसे ही बाघिन ने बड़ी फुर्ती के साथ में छलांग लगाया और मोर को अपने जबड़े में जकड़ लिया।
Tigress के द्वारा मोर के शिकार को किए जाने के इस घटनाक्रम को एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में तब कैद किया जब बाघिन जबड़े में मोड़ को दबाकर की खड़ी हुई थी। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि पर्यटन सत्र 2024 -25 में 30 जून से Panna Tiger Reserve में सफारी कोर जोन में बंद हो जाएगी.लेकिन बफर जोन में टाइगर सफारी चालू रहेगी.30 जून के पहले पन्ना टाइगर रिजर्व में रिकॉर्ड तोड़ देसी और विदेशी पर्यटक बाघ दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.