Shorts Videos WebStories search

Panna वाली बाघिन ने हवा में लगाई छलांग किया मोर का शिकार पर्यटकों के रोंगटे हो गए खड़े

Content Writer

Panna वाली बाघिन ने हवा में लगाई छलांग किया मोर का शिकार पर्यटकों के रोंगटे हो गए खड़े
whatsapp

Viral Photo Panna Tiger Reserve : विश्व प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व में आज पर्यटक टाइगर साइटिंग के लिए पहुंचे हुए थे। पर्यटक आज बहुत ही खुश थे क्योंकि उनको एक साथ है नेशनल बर्ड मोर (peocock) और नेशनल एनिमल टाइगर दिख गया। पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे के माध्यम से इस मनमोहक तस्वीर को कैद ही कर रहे थे लेकिन अचानक बाघिन ने हवा में छलांग लगा दी और छलांग लगाकर  पल भर में ही मोर को अपने कब जबड़े में जकड लिया।

Panna वाली बाघिन ने हवा में लगाई छलांग किया मोर का शिकार पर्यटकों के रोंगटे हो गए खड़े
Panna वाली बाघिन ने हवा में लगाई छलांग किया मोर का शिकार पर्यटकों के रोंगटे हो गए खड़े

 

जिप्सी में मौजूद पर्यटकों को एकाएक  लगा कि बाघिन ने उनके ऊपर मॉक चार्ज कर दिया है। बाघिन के इस एक्शन को देखकर के कुछ समय के लिए जिप्सी में बैठे हुए पर्यटकों की जान हलक तक आ गई ,बाघिन के इस आक्रामक रूप को देखकर मौके पर तो पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गई,कुछ मिनट के बाद जब माहौल नार्मल हुआ तो  उन्होंने देखा कि बाघिन अपने जबड़े में मोर को दबाए हुए खड़ी हुई है।

दरअसल मोर बाघ या बाघिन को देखकर उड़ कर वहां से किनारा कर लेते हैं। ब्बाघिन को देखने के बाद में मोर ने भी ऐसा ही किया लेकिन जैसे ही मोर हवा में कुलचे भरा वैसे ही बाघिन ने बड़ी फुर्ती के साथ में छलांग लगाया और मोर  को अपने जबड़े में जकड़ लिया।

Tigress के द्वारा मोर के शिकार को किए जाने के इस घटनाक्रम को एक पर्यटक ने अपने मोबाइल कैमरे में तब कैद किया जब बाघिन जबड़े में मोड़ को दबाकर की खड़ी हुई थी। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पर्यटन सत्र 2024 -25 में 30 जून से Panna Tiger Reserve में सफारी कोर जोन में बंद हो जाएगी.लेकिन बफर जोन में टाइगर सफारी चालू रहेगी.30 जून के पहले पन्ना टाइगर रिजर्व में रिकॉर्ड तोड़ देसी और विदेशी पर्यटक बाघ दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Panna Tiger Reserve
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!