Bandhavgarh : बांधवगढ़ नेशनल पार्क में देश विदेश से आने वाले पर्यटक पार्क की जैव विविधता को देखकर मोहित हो जाते हैं और इसी के साथ वन्यजीवों की कमाल की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल रहती हइसी कड़ी में इन दिनों एक तेंदुए का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh : जंगली हाथी के अटैक से बाल बाल बचे पर्यटक
मध्यप्रदेश में अधिक हैं तेंदुओं की संख्या
भारत के कई इलाकों में तेंदुए पाए जाते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में तेन्दुओ की काफी अधिक संख्या हैं यही कारण है की मध्यप्रदेश टाईगर स्टेट के साथ साथ लेपर्ड स्टेट भी कहलाता है, वैसे तो आपने तेंदुए द्वारा मवेशियों के शिकार की खबरें भी सुनी होंगी . तेंदुए के शरीर पर रोसेट-शैली के निशान होते हैं. तेंदुआ स्फूर्तिवान और ज्यादा मस्कुलर होता है. तेंदुओं का सिर बड़ा और लम्बा होता है. तेंदुए गुर्राते हैं, खर्राटे लेते हैं, फुफकारते हैं और कभी-कभी दहाड़ते हैं.

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve :बच्चों को पीठ में बैठाकर सैर कराते नजर आई मादा भालू
बिजली की गति से पेड़ पर चढ़ जाता हैं तेंदुआ
वन्यजीवों की दुनिया को करीब से जानने वाले लोग तेंदुए को जंगल का सबसे क्रूर शिकारी मानते हैं.इसका कारण यह है कि तेंदुआ पलक झपकते ही अपना शिकार कर लेता है साथ ही साथ बिजली की गति के साथ पेड़ों पर चढ़ भी जाता है, पेड़ में चढ़ने के वीडियो तप आपने कई देखे होने पर लेकिन वायरल वीडियो को देखकर आप एक दाम हैरान रह जाएगें

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में पेड़ पर बाघों के चढ़ने उतरने का वीडियो हुआ वायरल | See Vedio
शिकार को पेड़ पर ले जाने में माहिर होता है तेंदुआ
तेंदुआ न केवल विशाल पेड़ों पर चढ़ने में माहिर हैं, बल्कि शेर, लकड़बग्घा और अन्य अन्य जानवरों से बचाने ने के लिए तेंदुआ अपने शिकार को अपने साथ पेड़ पर भी चढ़ा लेता हैं. शिकार करने की हर कला में कुशल तेंदुआ छुपकर आसानी से शिकार भी कर लेता है और फिर शिकार को लेकर अपने मजबूत जबड़ों फंसा कर बड़ी ही आसानी से पेड़ पर तेजी से चढ़ जाता है अक्सर कई बार तो ऐसा होता है की वह अपने शिकार की तलाश के लिए कई बार पेड़ पर चढ़ जाता है. यही नहीं कई बार अपने शिकार को लेकर पेड़ पर भी चढ़ जाता है. जिससे दूसरा कोई जानवर उनके शिकार को छीन न सके.

यह भी पढ़ें : Tiger Sighting Bandhavgarh : ग्राऊलिंग करता हुआ टाइगर अचानक आया पर्यटकों के सामने
देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं की पेड़ पर एक तेन्दुआ के पतले पेड़ में चढ़ा हुआ हैं और शायद पर्यटकों का वहा खड़ा होना उसे नागवार गुजरा और एक बार उसने पर्यटकों की तरफ मुड़ कर देखा और देखते ही देखते पलक झपकते ही दुसरे पेड़ पर कूद गया,हालाँकि जिप्सी में मौजूद पर्यटकों की एक पल तो सांस ही अटक गई यह सब देखकर लेकिन तेंदुए की इस दुर्लभ चहलकदमी को पर्यटकों ने मोबाइल कैमरे में कैद भी कर लिया.
एक पेड़ से दूसरे पेड़ में छलांग लगाने का तेंदुए का वीडियो आया सामने देखकर चौक जाएंगे आप#bandhavgarh #bandhavgarhtigerreserve #Leopard #khabarilal pic.twitter.com/cYADb8fmlM
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 8, 2023
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ के उस काले अध्याय को नही दोहराना चाहता पार्क प्रबंधन उठाया यह बड़ा कदम