अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि बेमौसम हुई बारिस से प्रचंड गर्मी के दिनों में सुकून वाले पलों का आनंद सिर्फ अपने लिया है तो शायद यह खबर आपके लिए ही है,दरअसल बेमौसम बारिस की जद में उमरिया बीते 2 सप्ताह से है और जब अप्रैल मई के महीने में जिले का तापमान 40 के ऊपर पहुच जाता था वही इस समय तापमान 35 डिग्री के नीचे बना हुआ है,उमरिया शहर में जब आप बेमौसम हो रही बारिश का आनंद बारिश के पानी में भींग कर ले रहे थे उसी दौरान बांधवगढ़ के बियावान जंगल में भी वनराज बारिश के पानी का लुत्फ़ उठा रहे थे.
पानी में भींगने की जमहोल मेल टाईगर का वीडियो वायरल
दरअसल बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के मगधी कोर ज़ोन (Magdhi Core Zone ) में टाईगर जमहोल मेल (Tiger Jamhol Male) बारिश में खड़े खड़े भींग रहा है और जब उसका मन पानी में भीगने से नही भरा तो वही पर बैठ गया टाईगर जमहोल मेल (Tiger Jamhol Male) जब बेमौसम बारिस का लुत्फ़ उठा रहा था तब चुपके चुपके पर्यटक उसे निहार रहे थे और उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे में टाईगर जमहोल मेल (Tiger Jamhol Male) का वीडियो कैद कर लिया.
See Vedio
Bandhavgarh में बारिश का आनंद लेते Tiger Jamhol Male हुआ कैमरे में कैद,कौन है Tiger Jamhol Male क्यों पड़ा यह नाम@BandhavgarhTig2 @ChouhanShivraj pic.twitter.com/vE6nF2R0bg
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 7, 2023
कौन है जमहोल मेल टाईगर क्यों पड़ा यह नाम ?
बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के मगधी कोर जोन के जमहोल एरिया में एक प्राकृतिक तालाब है जिसके आसपास उक्त टाईगर की टेरिटरी होने के कारण इसे जमहोल मेल टाईगर (Tiger Jamhol Male) के नाम से पुकारा जाने लगा लेकिन इन दिनों बाघिन डॉटी की 2 सब एडल्ट्स फीमेल शावको के चक्कर में जो की अब ढाई साल से उपर की हो चुकी हैं उनके साथ जमहोल मेल टाईगर जमहोल क्षेत्र के भूलभुलैया एरिया में पाया जाता है. भूलभुलैया एक ऐसा एरिया है जहा बॉस की झाड़ियों के बीच कई रास्ते है और पर्यटक कभी कभी घूमफिर कर वही पहुँच जाते है.
महामन टाईगर की फैमिली के साथ रहता है जमहोल मेल टाईगर
दरअसल टाईगर महामन (Tiger Mahaman ) और बाघिन डॉटी (Tigress Dotty) की चार फीमेल संताने भी उसी क्षेत्र में रहती है और इस टाईगर फैमिली के साथ जमहोल मेल टाईगर इतना घुल मिल गया है की कभी कभी दरअसल टाईगर महामन (Tiger Mahaman ) और बाघिन डॉटी (Tigress Dotty)और उसकी चार फीमेल संतानो के साथ सातवें बाघ के रूप में एक साथ वाटर होल में बैठे हुए पर्यटकों को नजर तक आ चुके हैं, वैसे तो कोई भी मेल टाईगर फीमेल टाईगर के अलावा किसी अन्य मेल टाईगर को अपनी टेरिटरी में बर्दास्त नही करता लेकिन महामन मेल की टाईगर फैमिली के साथ ख़ुशी ख़ुशी जमहोल मेल टाईगर देखा जाता सकता है. और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स भी सोचने को मजबूर है की टाईगर महामन (Tiger Mahaman ) भला क्यों जमहोल को अपने एरिया में रहने दे रहा है.
Article By : आदित्य विश्वकर्मा
यह भी पढ़ें : Mating Season of Peacock : देखिए वीडियो मोरनी को रिझाने मोर पंख फैलाएँ आए नजर मोरनियों ने नही डाला दाना