बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के बरबसपुर वृत्त में भरमार बंदूक समेत ग्राम मुडगुड़ी निवासी 55 वर्षीय रामकृपाल पिता कतकु यादव को हिरासत में लिया है,पार्क अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्त आरोपी पार्क क्षेत्र में भरमार बंदूक लेकर वन्य प्राणियों के शिकार की नीयत से विचरण कर रहा था,जिस वजह से आरोपी को हिरासत में लिया गया है।इस मामले में धमोखर वन अमले ने विस्फोटक पदार्थ से भरी भरमार बंदूक को जपत कर आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।इस मामले में जिम्मेदार पार्क अधिकारियों की माने तो गिरफ्तार आरोपी के अलावा अन्य संदिग्ध भी घटना स्थल बरबसपुर के कक्ष क्रम पी 126 सेहराहार पर मौजूद थे,जो दरमियानी देर रात कार्यवाही के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है,जिनकी पतासाजी के प्रयास किये जा रहे है।