Shorts Videos WebStories search

बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली

Content Writer

whatsapp

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में कोर ज़ोन में पर्यटन जून माह के आखिरी दिन से बंद हो जाएगा सिर्फ बफर ज़ोन में पर्यटन चालू रहेगा लेकिन जैसे जैसे जून की आखिरी तारिख नजदीक आ रही है बांधवगढ़ में पर्यटकों की संख्या के काफी इजाफा हो रहा है. 27 जून की मॉर्निंग सफारी के दौरान बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन में पहाड़ी क्षेत्र से बाघ की तलाश में जा रहे पर्यटकों को गाइड ने एक ऊचे पहाड़ के पहले ही रोक दिया. पहाड़ के दोनों तरफ जिप्सिया खड़ी हो गई और एक तरह का सन्नाटा पसर गया सन्नाटे में आती हुई टाईगर कॉल से गाइड ने अंदाजा लगाया की आसपास ही टाईगर की मोमेंट है.

देखिए वीडियो 

जिस स्थान में जिप्सियां रुकी हुई थी, वह बाघिन चक्रधरा का टेरिटोरियल क्षेत्र था जहा बाघिन चक्रधरा अक्सर अपने 3 सब एडल्ट्स शावकों के साथ नजर आती है. जिस्पी ड्राईवर ने जैसे ही जिप्सी को रोका उसके अगले 5 से 10 मिनट बाद बाघिन चक्रधरा अचानक पहाड़ से छलांग लगाती हुई पर्यटकों के सामने आ गई. बाघिन को एकाएक पहाड़ से कूदता देख पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना न रहा. बाघिन के छलांग लगाने के बाद एक के बाद एक करके तीनों सब एडल्ट्स शावक भी अपनी माँ के पीछे पीछे पहाड़ से छलांग लगाकर कुछ ही पल में बांधवगढ़ के वियावान जंगल में बिलुप्त हो गए.

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve में मिले 2000 साल पुरानी आधुनिक सभ्यता के अवशेष और 1500 साल पुरानी Rock Pentings, ASI के सर्वे में हुआ खुलासा

बाघ दर्शन की एसी जीवांन्त तस्वीर को देखकर एक पल के लिए मूक रह गए,जिप्सियों में मौजूद पर्यटकों में से किसी ने बाघ दर्शन की एसी मनोरम तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें : Muntjacs in Bandhavgarh :बांधवगढ़ में नजर आया भौकने वाला हिरण

Today Tiger Sighting Update: यूँ तो टाईगर देखने के लिए आपको जंगल जाना होगा पर डेली साइटिंग अपडेट के माध्यम से आज भी हम आपको बताएँगे की कौन सा टाईगर किस जोन में पर्यटकों को नजर आया है. बात करें अगर ताला कोर ज़ोन की तो ताला कोर ज़ोन में इन आज टाईगर बजरंग के साथ साथ बाघिन कजरी अपने चार शावको के साथ नजर आई हैं. वही चक्रधरा बाघिन के साथ उसके तीन सब एडल्ट्स शावक नजर आएं है. वही मगधी कोर ज़ोन की अगर बात करें तो आज बफर वाली फीमेल मगधी में नजर आई वही बाघिन रॉ का एक सब एडल्ट्स के साथ साथ डॉटी बच्ची और बाघिन स्पाटी का सब एडल्ट्स मेल भी पर्यटकों को नजर आया.

यह भी पढ़ें :  Mating Season of Peacock : देखिए वीडियो मोरनी को रिझाने मोर पंख फैलाएँ आए नजर मोरनियों ने नही डाला दाना

यह भी पढ़ें : चम्पावत की आदमखोर बाघिन जिसने 400  से ज्यादा लोगो को उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Safari Update Featured News Today Tiger Sighting Update: बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!