वाइल्ड लाइफ

बांधवगढ़ में पहाड़ से कूदती बाघिन चक्रधरा फैमिली को देख पर्यटकों ने दातों तले दबा ली अंगुली

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में कोर ज़ोन में पर्यटन जून माह के आखिरी दिन से बंद हो जाएगा सिर्फ बफर ज़ोन में पर्यटन चालू रहेगा लेकिन जैसे जैसे जून की आखिरी तारिख नजदीक आ रही है बांधवगढ़ में पर्यटकों की संख्या के काफी इजाफा हो रहा है. 27 जून की मॉर्निंग सफारी के दौरान बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन में पहाड़ी क्षेत्र से बाघ की तलाश में जा रहे पर्यटकों को गाइड ने एक ऊचे पहाड़ के पहले ही रोक दिया. पहाड़ के दोनों तरफ जिप्सिया खड़ी हो गई और एक तरह का सन्नाटा पसर गया सन्नाटे में आती हुई टाईगर कॉल से गाइड ने अंदाजा लगाया की आसपास ही टाईगर की मोमेंट है.

देखिए वीडियो 

जिस स्थान में जिप्सियां रुकी हुई थी, वह बाघिन चक्रधरा का टेरिटोरियल क्षेत्र था जहा बाघिन चक्रधरा अक्सर अपने 3 सब एडल्ट्स शावकों के साथ नजर आती है. जिस्पी ड्राईवर ने जैसे ही जिप्सी को रोका उसके अगले 5 से 10 मिनट बाद बाघिन चक्रधरा अचानक पहाड़ से छलांग लगाती हुई पर्यटकों के सामने आ गई. बाघिन को एकाएक पहाड़ से कूदता देख पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना न रहा. बाघिन के छलांग लगाने के बाद एक के बाद एक करके तीनों सब एडल्ट्स शावक भी अपनी माँ के पीछे पीछे पहाड़ से छलांग लगाकर कुछ ही पल में बांधवगढ़ के वियावान जंगल में बिलुप्त हो गए.

यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve में मिले 2000 साल पुरानी आधुनिक सभ्यता के अवशेष और 1500 साल पुरानी Rock Pentings, ASI के सर्वे में हुआ खुलासा

बाघ दर्शन की एसी जीवांन्त तस्वीर को देखकर एक पल के लिए मूक रह गए,जिप्सियों में मौजूद पर्यटकों में से किसी ने बाघ दर्शन की एसी मनोरम तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें : Muntjacs in Bandhavgarh :बांधवगढ़ में नजर आया भौकने वाला हिरण

Today Tiger Sighting Update: यूँ तो टाईगर देखने के लिए आपको जंगल जाना होगा पर डेली साइटिंग अपडेट के माध्यम से आज भी हम आपको बताएँगे की कौन सा टाईगर किस जोन में पर्यटकों को नजर आया है. बात करें अगर ताला कोर ज़ोन की तो ताला कोर ज़ोन में इन आज टाईगर बजरंग के साथ साथ बाघिन कजरी अपने चार शावको के साथ नजर आई हैं. वही चक्रधरा बाघिन के साथ उसके तीन सब एडल्ट्स शावक नजर आएं है. वही मगधी कोर ज़ोन की अगर बात करें तो आज बफर वाली फीमेल मगधी में नजर आई वही बाघिन रॉ का एक सब एडल्ट्स के साथ साथ डॉटी बच्ची और बाघिन स्पाटी का सब एडल्ट्स मेल भी पर्यटकों को नजर आया.

यह भी पढ़ें :  Mating Season of Peacock : देखिए वीडियो मोरनी को रिझाने मोर पंख फैलाएँ आए नजर मोरनियों ने नही डाला दाना

यह भी पढ़ें : चम्पावत की आदमखोर बाघिन जिसने 400  से ज्यादा लोगो को उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker