World Lung Cancer Day 2023: जानिए ये चार लक्षण जो हैं फेफड़े में कैंसर के बड़े संकेत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

World Lung Cancer Day 2023: जानिए ये चार लक्षण जो हैं फेफड़े में कैंसर के बड़े संकेत

Editor

whatsapp

World Lung Cancer Day 2023:  अमेरिका में कैंसर की बीमारी बड़ी तेजी से फैलती जा रही है। हर साल लाखों लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा देते हैं। कैंसर कई प्रकार के होते हैं और ये शरीर के अलग-अलग कार्यों से जुड़े होते हैं। ऐसा ही है फेफड़ों का कैंसर जिसे है लंग का कैंसर  भी कहा जाता है । लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल आज का दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। तो, इसी के तहत आज हम आपको इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही इसके लक्षणों और कारणों के बारे में भी जानेंगे।

फेफड़ों में कैंसर क्यों बनता है-lung cancer causes in hindi

एनआईएच की रिपोर्ट के मुताबिक सिगरेट पीना फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण है। इसमें 10 में से 7 से अधिक मामले शामिल हैं। वास्तव में, तंबाकू के धुएं में 60 से अधिक विभिन्न विषाक्त पदार्थ होते हैं, जिन्हें कैंसरकारी माना जाता है। सेकेंडहैंड धूम्रपान के संपर्क में आना, जिसे सेकेंडहैंड धूम्रपान कहा जाता है, भी इस घातक बीमारी का कारण बन सकता है। यह रेडॉन गैस, एस्बेस्टस और अन्य कार्सिनोजेन के संपर्क के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा, फेफड़ों के कैंसर के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों में भी यह बीमारी विकसित हो सकती है।

फेफड़ों में कैंसर के लक्षण-lung cancer symptoms in hindi

बार-बार फेफड़ों में संक्रमण होना

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है बार-बार छाती में संक्रमण होना। जैसे ब्रोंकाइटिस या निमोनिया. इसके अलावा छाती के बीच लिम्फ नोड्स में सूजन भी हो सकती है। ऐसे लोग फेफड़ों से जुड़ी इन समस्याओं से लगातार परेशान रहते हैं। इसलिए इसे हल्के में न लें और अपने डॉक्टर से मिलें।

आवाज़ बदलना

किसी व्यक्ति की आवाज़ में बदलाव, जैसे भारीपन, फेफड़ों के कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है. तो, हमारी वोकल कॉर्ड भी लिम्फ नोड्स से जुड़ी होती हैं। ये दोनों ही कैंसर से प्रभावित हैं, जिसके कारण आपको अपनी आवाज़ में बदलाव का अनुभव हो सकता है।

लम्बे समय तक खांसी रहना

लंबे समय तक खांसी रहने से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। दरअसल फेफड़ों के कैंसर के कारण बिना कफ वाली खांसी शुरू हो जाती है और ऐंठन के साथ आती है। ऐसा महसूस होता है जैसे आपको लगातार अपना गला साफ़ करने की ज़रूरत है। बाद में, आपको खांसी के साथ खून या जंग के रंग का बलगम भी आना शुरू हो सकता है।

भूख और वजन में कमी

जब शरीर में कोई बीमारी विकसित होती है तो इसका प्रभाव अन्य प्रणालियों पर भी पड़ता है। फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को भूख नहीं लगती है, शरीर आवश्यक पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है और कमजोरी महसूस होने लगती है। इसलिए इन सभी लक्षणों को गंभीरता से लें और डॉक्टर से सलाह लें।

Featured News World Lung Cancer Day 2023
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!