बीते कुछ दिन पूर्व शहडोल जिले के व्योहारी वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए हुए 3 ग्रामीणों को कुचल करके मौत के घाट उतारने वाले 2 वाइल्ड एलिफैंट की लास्ट लोकेशन वन विभाग के द्वारा संजय टाईगर रिज़र्व के पोड़ी में ट्रेस की गई।
लोकेशन ट्रेस होने के बाद प्रदेश स्तर पर परमिशन लेने के बाद आज संजय टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मुकुंदपुर की संयुक्त टीम ने आज एक नर हाथी का रेस्क्यू कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार RF 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी, संजय टाइगर रिजर्व से आज एक नर हाथी का रिस्क कर उसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर् लाया जा रहा है।रेस्क्यू आज दिनाँक 21मई की सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चला है।
उक्त रेस्क्यू में क्षेत्र संचालक संजय टाईगर रिज़र्व,बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व दोनो टाईगर रिज़र्व के उपसंचालक वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी संजय, बांधवगढ़ ओर मुकुंदपुर, रेस्क्यू प्रभारी, रेस्क्यू टीम, 6 हाथी ओर अन्य लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ की भूमिका रही।