25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

आफत की बारिश के बीच आंगनवाड़ी भवन में हो गई डिलीवरी जिला चिकित्सालय पहुचने से पहले हो गई मौत

जिले में बीते 3 दिन से बारिश का दौर जारी है नदी और नाले उफान पर हैं मौसम को देखते हुए जिले के संवेदनशील  कलेक्टर उमरिया ने चार और पांच तारीख का स्कूलों का अवकाश भी घोषित कर दिया है,वही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

जिले में बीते 3 दिन से बारिश का दौर जारी है नदी और नाले उफान पर हैं मौसम को देखते हुए जिले के संवेदनशील  कलेक्टर उमरिया ने चार और पांच तारीख का स्कूलों का अवकाश भी घोषित कर दिया है,वही लगातार बारिश होने के कारण सड़कों की हालत भी बदतर हो गई है पूरा मामला उमरिया जिले के पाली शहरी क्षेत्र का है जहां वार्ड क्रमांक 2 से वन वे सड़क वार्ड क्रमांक 4 तक जाती है उस मार्ग में एक 22 चक्के का ट्रक सुबह  बीच सड़क में फस जाने कारण आवाजाही पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गई।

वार्ड क्रमांक 4 निवासी प्रसूता को आज सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उसे ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस बुलवाई गई लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण एम्बुलेंस प्रसूता के घर तक नहीं पहुंच पाई और प्रसूता की डिलीवरी आंगनबाड़ी भवन में ही कराई गई उसके पश्चात रेलवे ट्रैक को क्रॉस करके प्रसूता और उसके नवजात बच्चे को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कन्या शासकीय विद्यालय के पास लाया गया जहां से एंबुलेंस में बैठा कर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया है. नवजात की हालत क्रिटिकल होने के कारण दोनों जो जिला चिकित्सालय उमरिया रेफर कर दिया गया और अस्पताल पहुचने से पहले ही नवजात की मौत हो गई. 

जीरो पुलिया बंद होने कारण हो रही है समस्या

पाली शहरी क्षेत्र के 0 ढाबा के पास से रेलवे अंडर ब्रिज के माध्यम से वार्ड क्रमांक 4 के निवासी अपने वार्ड तक पहुंच पाते हैं लेकिन इन दिनों रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण कार्य प्रगति में होने कारण जीरो ढाबा के पास की का अंडर ब्रिज आमजन की आवाज आने के लिए बंद कर दिया गया है.

error: NWSERVICES Content is protected !!