अहरिखेड़ा चौकी क्षेत्र के खुरगाव में युवक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में टावर पर चढ़कर ऊपर से लगाई छलांग नीचे गिरने से हुई मौत
खरगोन में एक युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा । शराब के नशे में बीएसएनल के नेटवर्क टावर के ऊपर चढ़कर लगाई छलांग नीचे गिरने से हुई मौत। आसपास के रहागिरो ने 100 डायल को दी सूचना। युवक के शव को 100 डायल लेकर पहुंचाया अस्पताल। घटनाक्रम में बंशी पिता मुन्ना लाल उम्र 30 की हुई मौत। पुलिस मामले की कर रही जांच।
शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वही युवक ने करीब 1 घंटे तक टावर पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा।डायल से पहुंचने से पहले टावर से लगाई छलांग नीचे गिरने से मौत हो गई पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी युवक ने नीचे उतरना नहीं समझा।