- लाखों रुपए चोरी कर फरार हुए कर्मचारी का आडियो हुआ वायरल
- चोर का फरियादी वा पुलिस को खुला चेलेंज
- कर्मचारी उत्तर प्रदेश का रहने वाला
- पिछले कई महीनो से बर्तन व्यापारी का यहां कर रहा था नौकरी
- कर्मचारी का नाम संदीप है
- बर्तन व्यापारी का नाम पंकज कसेरा है
- गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक बर्तन व्यापारी के यहां चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें व्यापारी के यहां काम करने वाला कर्मचारी एक्टिवा सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो गया था व्यापारी की एक्टिवा तो मिल गई थी लेकिन रुपए और आरोपी अब तक नहीं मिल पाया है अब आरोपी कर्मचारी व्यापारी को फोन लगाकर चैलेंज कर रहा है कि दम हो तो मुझे पकड़ कर बताओ
दरअसल दो दिन पूर्व गांधीनगर थाना क्षेत्र में अपना व्यवसाय संचालित करने वाले पंकज कसेरा के यहां उन्हीं का कर्मचारी संदीप 8 लख रुपए से भरा बैग जो की एक्टिवा में रखा हुआ था वह लेकर फरार हो गया था और एक्टिवा अरविंदो अस्पताल के बाहर खड़ी कर वहां से फरार हो गया था इसके बाद फरियादी ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी फिलहाल पूरे मामले में आरोपी संदीप ने व्यापारी पंकज कसेरा को फोन लगाकर अब चेलैंज कर रहा है किसी में दम हो तो मैं up आ गया हूं दम हो तो यहां आकर दिखाओ और मुझे पकड़ कर बताओ सही सलामत नहीं जा पाओगे फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक इस आरोपी को पकड़ पाती है.
व्यूरो रिपोर्ट