25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

GM SECL जोहिला ने कलेक्टर उमरिया को CSR गतिविधियों के तहत सौपा 40.55 लाख का स्वीकृति पत्र

उमरिया : सीएमडी एस ई सी एल  डॉ. प्रेम सागर मिश्रा  के दूरदर्शी नेतृत्व में, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र के सी साहू कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य  को एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की सीएसआर गतिविधियों के तहत 40.55 लाख की लागत ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

GM SECL जोहिला ने कलेक्टर उमरिया को CSR गतिविधियों के तहत सौपा 40.55 लाख का स्वीकृति पत्र

उमरिया : सीएमडी एस ई सी एल  डॉ. प्रेम सागर मिश्रा  के दूरदर्शी नेतृत्व में, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, जोहिला क्षेत्र के सी साहू कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य  को एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की सीएसआर गतिविधियों के तहत 40.55 लाख की लागत से जिला अस्पताल, उमरिया में आरओ जल उपचार संयंत्र, आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए मॉनिटर के साथ सी-आर्म फ्लोरोस्कोप मशीन और स्क्रबर और ड्रायर के साथ फर्श की सफाई करने वाली मशीन की खरीद के वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु मंजूरी/स्वीकृति आदेश को सौंपा।

इससे उमरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी, इस योजना से लगभग 1,50,000 लाभार्थियों को लाभ होगा । इस अवसर पर सीईओ इला तिवारी , सीएमएचओ डा आर के मेहरा भी उपस्थित थे ।

error: NWSERVICES Content is protected !!