उपयंत्री ज्योति राठौर,मांडवी त्रिपाठी,हीरा सिह मरावी की सेवा हुई समाप्त,
तीन संविदा उपयंत्रियों की सेवा समाप्त,
बैगा आवासों के निर्माण में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही,
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत जिले में निवासरत पात्र बैगा परिवारों के स्वीकृत आवासों को निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नही कराने पर हुई कार्यवाही,
शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहगपुर ज्योति राठौर के सेक्टर में 1024 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें 295 आवासों में ही ले आउट किया गया, इसी प्रकार जनपद पंचायत गोहपारू के उपयंत्री मांडवी त्रिपाठी के सेक्टर में 491 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें 140 आवासों में ही ले आउट किया गया, इसी तरह जनपद पंचायत जयसिहनगर के उपयंत्री हीरामणि सिह मरावी के सेक्टर में 552 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें 162 आवासों में ही ले आउट किया गया था,
बैगा आवास निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने यह बड़ी कार्यवाही की है.जिला पंचायत सीईओ के इस कार्यवाही से जिले भर के मैदानी अमले के बीच हड़कंप मचा गया है.
Ajay Shahdol