Shorts Videos WebStories search

लूट मामले में 24 घण्टे के अंदर दो गिरफ्तारी,एक फरार पुलिस ततपरता से जल्द हुई गिरफ्तारी

Sub Editor

लूट मामले में 24 घण्टे के अंदर दो गिरफ्तारी,एक फरार पुलिस ततपरता से जल्द हुई गिरफ्तारीलूट मामले में 24 घण्टे के अंदर दो गिरफ्तारी,एक फरार पुलिस ततपरता से जल्द हुई गिरफ्तारी
whatsapp

पीली कोठी मार्ग मे छात्रों से बाइक लूट मामले में 24 घण्टे के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इस मामले में एक आरोपी कमल चौधरी निवासी धनवाही फिलहाल फरार है।दरअसल मंगलवार की दोपहर फरियादी रविन्द्र प्रताप सिंह अपने साथी काशीराम सिंह के साथ कच्छरवार मार्ग स्थित कालेज जा रहे थे,तभी रास्ते मे आरोपी अब्दुल वजूद खान एवम राजा वर्मा निवासी कैम्प उमरिया एवम कमल चौधरी निवासी धनवाही ने गाड़ी रूकवाया,और गाली गलौज करते हुए बाइक लूट कर भाग गए।

यह भी पढ़ें : स्कूल संचालक पर की गोली लगने से मौत

इस घटना से दशहत में आये दोनो पीड़ित तत्काल कोतवाली पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज किए।इसी बीच तत्काल पुलिस टीम तैयार हुई और मौके पर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी में जुट गई।इस मामले में पुलिस की ततपरता सफल रही,और घटना के कुछ ही घण्टे में लूट के दो आरोपी हिरासत में आ गए है।

यह भी पढ़ें : शहडोल : खेत में मिला युवती का शव ADGP डीसी सागर ने की 30 हजार के इनाम की घोषणा

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीसरे फरार आरोपी कमल चौधरी के जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।विदित हो कि पॉलीटेकनिक कालेज,आईटीआई कालेज मुख्यालय से 7 से 8 किमी दूर है,जो पूरी तरह सुनसान मार्ग पर है,इस मार्ग से कालेज की छात्र-छात्राएं निरंतर पैदल आते जाते है।जिस वजह से घटनाएं घटित होती रहती है।लूट की ये वारदात भी इन्ही कारणों से हुई है।ज़रूरी है कि विद्यालय प्रबंधन छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए विधिवत वाहन की व्यवस्था करे,जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

यह भी पढ़ें : हत्यारों ने हत्या के दौरान की ये चूक खुल गई बिछिया मर्डर मिस्ट्री

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!