Shorts Videos WebStories search

Video : दुनिया के सबसे बड़ा स्ट्रिंग आर्ट थ्रेड से बनाई गई PM Modi की तस्वीर

Sub Editor

Video : दुनिया के सबसे बड़ा स्ट्रिंग आर्ट थ्रेड से बनाई गई PM Modi की तस्वीर
whatsapp

 विकसित भारत संकल्प रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राजगढ़ में किया गया जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आर्टिस्ट शामिल हुए जहां दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रींग आर्ट बनाया गया दुनिया में पहली बार थ्रेड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई गई।वही थ्रेड आर्टिस्ट राघव केसरी ने बताया पहली बार जमीन पर 70 फिट का स्ट्रिंग आर्ट बनाया गया है।वही मोदी सरकार में देश में हुए बदलाव को लेकर रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

largest string art thread PM Modi
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।