25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

गर्ल्स हॉस्टल कें पिछे मिला नवजात का शव मचा हड़कंप निर्दयी मां ने झाड़ी में फेंका नवजात हुई मौत

Khabarilal :एक बेहद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहडोल में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी लगगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच  मर्ग ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Khabarilal :एक बेहद एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहडोल में गर्ल्स हॉस्टल के पीछे कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी लगगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच  मर्ग कायम मामले की पड़ताल में जुट गई है । मामले का पता लगने पर हर कोई हैरान है कि कोई माँ इतनी  निर्दयी कैसे हो सकती है। लोग ये कयास लगा रहे बिन ब्याही माँ ने अपने कलंक को छिपाने के जन्म देने  के बाद मरने के लिए फेक दिया होगा फिलहाल जाँच के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा.

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के  पांडव नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रवास के पीछे का है। जहां रविवार दोपहर कचरे के ढेर में कपड़े में लिपटे एक नवजात को देखा गया , मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई,  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव पंचनामा करा मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई,  कयास लगाया जा रहा है कि बिन ब्याही माँ ने अपने कलंक को छिपाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए फेक दिया था , जिससे उसकी  मौत  ठंड में पड़े होने के कारण हो गई है।  नवजात का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं आम हैं। ग्रामीण बच्चे की और उसके परिजनों को कोसते नजर आए।

वही इस मामले में कोतवाली प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है कि छत्रावास के पीछे एक नवजात के शव मिलने केव सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल कर रही है।

error: NWSERVICES Content is protected !!