शहडोल । तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से टकराई, ढाबा संचालक की मौके पर मौत, ढाबा संचालक संदीप सिह परिहार की मौके पर मौत, ढाबा संचालक संदीप सिह स्कार्पियो वाहन चालक वपास आ राह थे तभी उनकी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई, जबरदस्त टक्कर लगने से चालक संदीप की मौत, स्कार्पियो वाहन जब पेड़ से टकराई तो भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से आ गए थे बाहर, सोहागपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव की घटना…..
शहड़ोल में घने कोहरे के चलते सुबह सडक हादसे में पिता पुत्र की भी हो चुकी है मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता पुत्र को मारी थी ठोकर, जिससे पिता पुत्र की हो गई थी मौत….