Khabarilal : रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरलई के खेतो मैं पुलिस ने दबिश देकर 8 से 10 बीघा गांजे व अफीम की अवैध खेती को पकड़ा, ड्रोन से क्षेत्र में की जा रही सर्चिंग दरअसल पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामपुरा थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है ।जिसके बाद मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने थाना प्रभारियों व दल बल के साथ सुबह 8:00 बजे करीब दबिश दी जहां पर नो गांजे के और तीन खेत अफीम के अवैध खेती करते हुए पकड़े।
कुल 11 हजार से अधिक पौधों को जप्त किया गया पुलिस ने बताया कि पहाड़ी की आड़ होने के कारण फसलों के बीच में अवैध खेती की जा रही थी पुलिस द्वारा आसपास के खेतों की घेराबंदी कर ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग की जा रही है मौके पर राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया वह खेतों के रिकॉर्ड जांचा जा रहे हैं ।