Shorts Videos WebStories search

एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली माँ ने माना MP की मोहन सरकार का आभार

Sub Editor

एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली माँ ने माना MP  की मोहन सरकार का आभार
whatsapp

Mukhyamantri Kanya Viwah Yojna : सर से पिता का साया उठने के बाद  संजना एवं अंजनी चौधरी दो सगी बहनों का विवाह जनपद पंचायत करकेली के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पूरे रीति रिवाज के संपन्न हुआ।

 संजना एवं अंजनी चौधरी ने बताया कि उनके पिता रमेश चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है, जिसके बाद माता गुडडी बाई मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रही है। मजदूरी से भी केवल घर ही चल रहा है। माता जी को हम दोनों बहनों की शादी चिन्ता हमेशा सताती रहती थी। माता जी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी जनपद पंचायत करकेली से प्राप्त हुई। आवेदन करने के बाद 12 मार्च को संजना चौधरी उम्र 20 साल का विवाह   छोटू चौधरी उम्र 21 साल निवासी सरमनिया मानपुर से हुआ। इसी तरह अंजनी चौधरी उम्र 23 साल का विवाह गुड्डु चौधरी ग्राम सरमनिया से हुआ।

एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली माँ ने माना MP  की मोहन सरकार का आभार
Umaria News

दोनों बहनों की शादी एक ही मंडप में तथा एक ही दिन में होने पर माता गुड्डी चौधरी की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दोनों बेटियों का विवाह इतनी धूमधाम से होगा कभी सोचा नही था। हम एवं हमारा पूरा परिवार योजना के लिए  मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते है।

Chief Minister Girl Marriage Scheme Madhya Pradesh उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!