Shorts Videos WebStories search

Micro Financing: मध्यप्रदेश में बनेगी माइक्रो फिनेंसिंग की योजना बिना व्याज के मिलेगा लोन :CM Shivraj Singh

Content Writer

whatsapp

Micro Financing: मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान में सागर में आयोजित डॉ हरिसिंह गौर के जन्मदिवस पर प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर जनता के लिए बड़ी घोषणा की हैं,उन्होंने कहा की हम गरीब जनता के लिए Micro Financing से जुडी योजना बना रहे हैं,जिससे आर्थिक रूप से कमजोर जनों को बिना व्याज के ही छोटी छोटी रकम लोन में मिल जाएगी.

CM Shivraj Singh Chauhan ने सागर में गौरव दिवस समारोह में अपना वक्तव्य देते हुए कहा की पेसा एक्ट को लेकर प्रदेश भर में जन जागरूकता को लेकर जनजातीय आदिवासी क्षेत्र में गया मुझे महसूस हुआ की गरीब को कई बार पैसे की जरूरत पड़ती हैं 5000,3000,2000बैंक गरीब को पूरा पैसा तत्काल दे नही पाती या बैंक के दरवाजे तक जाने में गरीब जा नही पाता,इसलिए कई बार वो उचे व्याज दर में उधार पैसा लेता हैं

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1596528919091421184?t=ngyGnUDJ-7wT-zKBrNJ90w&s=19

देखें में आता हैं की गरीब व्याज चूका नही पाने के कारण संपत्ति से हाथ धो बैठता है.सूदखोरों के जाल में फसने के बाद व्याज में ही वह फस कर रहा जाता हैं,गरीबों की इन समस्याओं को देखकर अब हम मध्यप्रदेश की गरीब जनता के लिए एक सरकार की तरफ से Micro Financing की योजना बनाएगे,प्रदेश में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले गरीबों को यदि पैसे की जरुरुत पड़ेगी तो ५००० रुपया Micro Financing की व्यवस्था तत्काल उस गरीब को मिल जाएगा. ताकि गरीब किसी सूदखोर के चंगुल में न फसे और बिना व्याज के वो पैसे वापस कर सके.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

CM Shivraj Singh Chauhan Micro Financing
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।