Shorts Videos WebStories search

युवक के सीने पर चढ़ा ट्राले का टायर सड़क हादसे में युवक की गई जान

Sub Editor

युवक के सीने पर चढ़ा ट्राले का टायर सड़क हादसे में युवक की गई जान
whatsapp

झाबुआ के थांदला में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालो के रोंगटे खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार थांदला के नगर पंचायत चौराहे के समीप दो बाइक चालक एक ही दिशा में जा रहे थे।

इस दौरान एक बाइक चालक ने ओवरटेक किया तभी पीछे से आ रही बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे ट्राले के नीचे आ गया इस दौरान ट्राले का एक टायर बाइक चालक के सीने पर से गुजर गया। मौके पर मौजूद नागरिकों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां लंबे प्रयासों के बाद घायल को बचाया नहीं जा सका। वही हादसे से के बाद अन्य बाइक चालक और ट्राला चालक फरार हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक थांदला के एक निजी ज्यूस सेंटर पर काम करता था। मृतक का नाम बबलू भुरजी गरवाल निवासी आंगलियायापाडा है। मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का बल पहुंच गया है।

Khabarilal
झाबुआ युवक के सीने पर चढ़ा ट्राले
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!