Shorts Videos WebStories search

MPNews :मध्यप्रदेश के इस गाँव में शराब पीने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना,विरोध करने पर पड़ सकती हैं डंडो की मार

Correspondent

whatsapp

देवेंन्द्र चौधरी 

MP News : शराबखोरी घर परिवार और समाज के लिए भी नुकसानदायक है,देशी और अंग्रेजी शराब की अवैध पैकारी के साथ साथ अवैध कच्ची महुआ शराब पर जिला आबकारी अंकुश लगाने में सफल तो नही हो पाए लेकिन मंडला जिले के एक छोटे से गाँव की महिलाऐं पूरे प्रदेश के लिए शानदार नजीर बनती हुई नजर आ रही हैं

 

Khabarilal

सरपंच की अगुआई में बनी नशामुक्ति समिति :

मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम हीरापुर की महिलाएं गांव को नशामुक्त करने के लिए हाथो में डंडे लेकर रैली निकालती दिखीं,पूरे गांव में घूमकर शराब बनाने और पीने वालों की शामत ही आ गई.बताया जा रहा है गांव के मंदिर परिसर में एकजुट होकर हाथों में लाठियां लेकर ग्राम सरपंच बिलसा बाई मरावी की अगुआई में महिलाओं ने हर उस जगह धावा बोला.जहां शराब बनाने या लाहन निकाले जाने की सूचना थी.वहां दबिश देकर शराब को बहा दिया.

शराबियों को किया जा रहा समाज से बहिस्कृत :

रमोती बाई ने बताया की शराब पीने के बाद घर में पहुचकर आदमी गालीगलौज करते हैं और छोटे छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट करते हैं दे कि इन महिलाओं का आरोप है कि दिनों दिन हीरापुर गांव बुरी लतों का शिकार हो रहा है.लोग अवैध रूप से नालों, नदी और खेत मे लाहन उतारकर शराब बनाने का धंधा कर रहे हैं.युवा और बच्चे भी इस व्यसन की गिरफ्त में आ रहे हैं. शराब का सेवन करके ऐसे लोग घर में महिलाओं के साथ मारपीट और गालीगलौज कर माहौल खराब करते हैं.गांव की रामोती बाई ने बताया किसी भी कीमत पर अब हीरापुर में कोई दुर्व्यसन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.शराब की लत नही छोड़ने वालों को समाज से बाहर भी किया जा रहा है.

शराब बनाने या पीने पर लगेगा जुर्माना :

वहीं गांव की सरंपच बिरसा बाई ने बताया गांव में नशाखोरी के खिलाफ अभी हमने लाठी और डंडे उठाए हैं.नशा मुक्ति के लिए हमारे गाँव में समिति बनाई गई है,गांव की सभी महिलाओं ने मिलकर नियम पारित किया है कि जो भी गांव में शराब बनाते हुए मिलेगा उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.शराब पीने वाले पर 5 हजार रुपये का जुर्माना और सूचना देने वाले को 2 हजार का इनाम दिया जाएगा.उन्होंने कहा यदि इस पर भी बात नहीं बनी तो समाज से बहिष्कृत भी कर दिया जाएगा.

Mandla News
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!