Shorts Videos WebStories search

₹10,000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार किसान से जमीन बटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वत

Sub Editor

₹10,000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार किसान से जमीन बटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वत
whatsapp
  • लोकायुक्त ने ₹10,000 की रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगे हाथ गिरफ्तार
  • किसान से जमीन का बंटवारे को लेकर पटवारी ने ₹30000 की रिश्वत की की थी मांग
  • फरियादी गजेंद्र सिंह कुशवाहा से हिम्मतगढ़ स्थित कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर पटवारी ने मांगी थी ₹30000 की रिश्वत ,
  • पटवारी हल्का अतिरिक्त हिम्मतगढ़ जहार सिंह धाकड़ को आज ग्राम पंचायत भवन हिम्मतगढ़ पर ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
  • लोकायुक्त डीएसपी प्रदुमन पाराशर इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह चौहान की कार्यवाही
  • चीनोर तहसील के ग्राम हिम्मतगढ़ का मामला।

मध्य प्रदेश मेंहो रही ताबड़तोड़ लोकायुक्त कार्यवाही के बावजूद भी रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.ताजा मामला डबरा क्षेत्र का है. जहां किसान को अपनी ही जमीन का बंटवारा करने के लिए पटवारी के लगातार चक्कर लगाने पड़े.लेकिन जब पटवारी ने नहीं माना तो समझ में आया कि पटवारी को रिश्वत की जरूरत है.बंटवारे करने को लेकर के किसान और पटवारी के बीच में ₹3000 के लेनदेन की बात बनी.पटवारी की इस हरकत से परेशान होकर के किसान ने पूरी सूचना लोकायुक्त पुलिस को दी.लोकायुक्त पुलिस ने मामले की पुष्टि के बाद में आज ग्राम पंचायत भवन में ही पटवारी के द्वारा ₹10000 की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

₹10,000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार किसान से जमीन बटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युमन पाराशर ने जानकारी देते बताया कि हमने आज पटवारी हल्का अतिरिक्त हिम्मतगढ़ जहर सिंह धाकड़ कोग्राम पंचायत भवन में 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

डबरा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!