25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Umaria CAIT : काली मंदिर के सामने से सब्जी मंडी हटाने व आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था किए जाने व्यापारियों ने रखा प्रस्ताव

Umaria CAIT : जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स Confederation of All India Traders (CAIT) के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि 16 दिसंबर 2022 श्री राम वस्त्र भंडार उमरिया में *”चाय पर चर्चा ”* ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Umaria CAIT : जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स Confederation of All India Traders (CAIT) के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि 16 दिसंबर 2022 श्री राम वस्त्र भंडार उमरिया में *”चाय पर चर्चा ”* में इस बार जिला मुख्यालय के हृदय स्थल गांधी चौक के आसपास यूरिनल और पुराने यातायात भवन में दोपहिया वाहनों की पार्किंग एवं शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था पर व्यापारियों ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखने का संकल्प लिया।

आवारा पशुओं की हो समुचित व्यवस्था

संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने इस क्षेत्र में आवारा पशुओं की व्यवस्था न होने से व्यापारियों तथा आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है एवं दुर्घटना की संभावना सदा बनी रहती है। नगर के प्रमुख चौक चौराहों सहित नगर से लगे राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर मौजूद आवारा पशु दुर्घटना का कारण बनते हैं.

 

काली मंदिर के पास से हटाई जाए सब्जी बाजार

उपाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री व संरक्षक मनीष जयसवाल द्वारा बताया गया कि शहर के काली मंदिर से लेकर कॉलरी स्कूल तक सब्जी के दुकानें लगाई जाती हैं  जिससे यातायात प्रभावित होता है अतः सब्जी की दुकान सब्जी मंडी में ही लगवाई जाएं जिससे शहर में होने वाली गंदगी से भी बचा जा सकता है और शहर भी सुंदर लगेगा।

उपरोक्त सभी विषयों पर जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा जल्द ही कलेक्टर उमरिया व नगर पालिका परिषद् उमरिया में ज्ञापन सौपने का निर्णय भी लिया गया.

 

इन व्यापारियों की चाय पर चर्चा में रही उपस्थिति :

मनीष जयसवाल, आशीष जयसवाल ,आशीष गुप्ता, सचिन चेतन गुप्ता,किशन वासवानी ,अभिषेक गुप्ता, सालिक अग्रवाल, सौरव अग्रवाल ,प्रकाश अग्रवाल, मनीष शर्मा ,अमित गुप्ता ,अनिल गुप्ता ,हेमंत चंदानी ,अश्वनी वाधवा, अनुराग रजक, प्रवीण गुप्ता, द्वारिका सचदेव ,कृष्णा गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री ,अभिषेक अग्रवाल , ओम गुप्ता उपस्थित रहे।

error: NWSERVICES Content is protected !!