Shorts Videos WebStories search

पंचायत सचिव ने 3 छात्राओ को मोबाइल पर दिखाए अश्लील Content हुआ गिरिफ्तार 

Sub Editor

पंचायत सचिव ने 3 छात्राओ को मोबाइल पर दिखाए अश्लील Content हुआ गिरिफ्तार 
whatsapp

12 वी क्लास की तीन नाबालिक छात्राओ को कैथी गांव में पदस्थ पंचायत सचिव राकेश शर्मा ने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है छात्राओं से मिले शिकायती आवेदन पर आंतरी थाना पुलिस ने पंचायत सचिव राकेश शर्मा पर FIR दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया हे। पीढ़ित नाबालिक छात्राओं के अनुसार कोचिंग आते जाते समय पंचायत सचिव पहले भी पीछा करते हुए छेड़खानी का प्रयास कर चुका है। वही इस घटना की सूचना लगते ही जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी विवेक कुमार ने आरोपी सचिव राकेश शर्मा निवासी कछोआ को निलंबित कर दिया हे।

आपको बता दे की प्रतिदिन की तरह 12 वी क्लास में पढ़ने वाली 17 वर्षीय तीन छात्राएं आंतरी कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए जाती हे जहा आरोपी सचिव राकेश शर्मा कई बार उनका पीछा करता रहा लेकिन हद्द तो तब हो गई जब 29 अगस्त को करीब 12 बजे आरोपी सचिव ने आंतरी कस्बे के कचहरी मैदान पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास घर जाने के लिए ई रिक्शा का इंतजार कर रही थी तभी छात्राओ की तरफ मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया और उन्हें गंदे तरीके से इशारे किए तब जाकर घर पहुंची बाद छात्राओ ने परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया इसके बाद आंतरी थाना पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस ने छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट कि धराओ में मामला दर्ज किया है.

वहीं घटना के दौरान एकत्रित लोगों ने पंचायत सचिव राकेश शर्मा की मारपीट भी कर दी इस दौरान सचिव ने भाग कर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद आंतरी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि वह मोबाइल चला रहा था तभी अचानक मोबाइल में अश्लील वीडियो चल पढ़े। वही गंभीर मामले को लेकर आरोपी बने सचिव को जांच के बाद दोषी पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

डबरा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!