25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

10 लाख से अधिक नोटों से युवक ने कर दिया तुलादान देखिए वीडियो 

उज्जैन के बड़नगर में एक अनोखा मामला सामने आए है। अभी तक आपने देखा होगा कि  लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में जाकर मिठाई फल से तोलते हैं लेकिन बड़नगर के पिता ने अपने पुत्र की मन्नत पूरी ...

Photo of author

आदित्य

10 लाख से अधिक नोटों से युवक ने कर दिया तुलादान देखिए वीडियो 

उज्जैन के बड़नगर में एक अनोखा मामला सामने आए है। अभी तक आपने देखा होगा कि  लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में जाकर मिठाई फल से तोलते हैं लेकिन बड़नगर के पिता ने अपने पुत्र की मन्नत पूरी होने पर उसे 10 लाख रुपए से अधिक के नोटों से तोलकर उस राशि को मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया। उज्जैन जिले में तेजा दशमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया जा रहा है.

वर्ष में एक बार तेजा दशमी के इस पर्व पर लोग अपनी अलग-अलग मन्नतें मांगते हैं ऐसा एक मामला बड़नगर निवासी चतर्भुज पिता भगवान जाट ने अपने बेटे की 4 वर्ष पूर्व मांगी हुई मन्नत पूरी होने पर अपने 30 वर्षीय पुत्र वीरेन जाट को उसके वजन 82 किलो के बराबर 10 लख रुपए से अधिक नोटों से तोलकर संपूर्ण राशि तेजाजी महाराज मंदिर  निर्माण कार्य के लिए भेट कर दी। स्थानीय क्षेत्रवासी का कहना है कि वीरेंद्र के पिताजी ने 4 वर्ष एक पूर्व मन्नत मांगी थी और प्रार्थना की थी कि अगर मन्नत पूरी हुई तो बेटे को नोट से तोड़कर रुपय मंदिर में दान कर देंगे, आज मन्नत पूरी आने पर उन्होंने बेटे को नोटों से तोड़कर पूरी राशि मंदिर में दान कर दी।

error: NWSERVICES Content is protected !!