Shorts Videos WebStories search

जूते में घुसा हुआ था किंग कोबरा देखकर छूटे पसीने See Vedio

Sub Editor

जूते में घुसा हुआ था किंग कोबरा देखकर छूटे पसीने See Vedio
whatsapp

बारिश का दौर अभी चालू है ऐसे में जहरीले जीव जंतु निकालने का दूर भी जा रही है। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कोबरा सांप का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया अगर जरा-सी भी चूक होती तो ये कोबरा किसी को भी डंस लेता।

दरअसल बैतूल जिले के बगडोना के कैलाश नगर में स्थित एक घर में रखे जूते के अंदर कब ये कोबरा जा छिपा किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी घर वालों की नजर जैसे ही जूते पर गई वैसे घर वालो के होश उड़ गए। हालांकि इसकी जानकारी सर्पमित्र को दी गई मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया जाना बताया गया।

Madhya Pradesh बैतूल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!