Barsaat Ke Mausam Mein भाभी जी ने किया ऐसा डांस लोगों ने कहा नसरुद्दीन तुम तो अब रहने ही दो - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Barsaat Ke Mausam Mein भाभी जी ने किया ऐसा डांस लोगों ने कहा नसरुद्दीन तुम तो अब रहने ही दो

Sub Editor

Barsaat Ke Mausam Mein भाभी जी ने किया ऐसा डांस लोगों ने कहा नसरुद्दीन तुम तो अब रहने ही दो
whatsapp

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नसरुद्दीन शाह के ऊपर फिल्माई गई फिल्म नाजायज का गाना Barasaat ke mausam mein Tanhaayi ke aalam mein Main ghar se nikal aayaa Botal bhi uthaa laaya आज भी कहींयह गाना tune हो जाता है, तो लोगों के दिलों की तरंगों को यह गाना छेड़ जाता है। वर्ष 1995 में नाजायज फिल्म में यह गाना जाने-माने एक्टर नसरुद्दीन के ऊपर फिल्माया गया था इस गाने को रूप कुमार राठौर के द्वारा गया गया है। लेकिन इस गाने में इन दोनों एक भाभी जी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। यूट्यूब में तो भाभी जी ने इस गाने पर धमाल ही मचा करके रखा हुआ है।

दरअसल यूट्यूब में इन दिनों @aparakitabachhar2355 ने फिल्म नाजायज के इस गाने बरसात के मौसम में पर एक शॉर्ट वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो को अभी तक 75000 लोगों ने लाइक किया हुआ है वहीं 575 लोगों ने कमेंट भी किया हुआ है। इस गाने की पापुलैरिटी आप इसी बात से समझ सकते हैं कि इसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया हुआ है। इस गाने में दो छोटे-छोटे बहुत ही प्यारे बच्चे भी हैं जो इस डांस का भरपूर आनंद ले रहे हैं और वह अपराजिता के साथ ही इस गाने में झूम रहे हैं।

यूट्यूब पर एक यूजर अरविंद सोनी ने लिखा है कि वेरी नाइस दीदी बहुत अच्छा वीडियो बनाती हो आप सच बताना बहुत ही क्यूट बहुत ही सुंदर आपसे मिलना आना है।

वह एक दूसरे यूज़र ने लिखा है कि आपका डांस बहुत ही अच्छा लगता है आप हर एक्टिंग बहुत अच्छे से करती हैं आप मेरी बेटी को भी सपोर्ट करिए।

वही एक वीडियो ने लिखा है कि आपका डांस के साथ-साथ जो दो बहुत प्यार से बच्चे हैं उनका लास्ट वाला एक्सप्रेशंस बहुत ही अच्छा लग रहा है।

फिल्म नाजायज कि गाने में नसरुद्दीन ने भी शायद इतना अच्छा डांस नहीं किया होगा जितना अच्छा डांस इसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि गाने को अब सोशल मीडिया पर हर प्लेटफार्म पर जमकर रिस्पांस मिल रहा है।

Barsaat Ke Mausam Mein Barsat Ke Mausam Mein Dance Shorts
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!