Shorts Videos WebStories search

इंदौर में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही 14 निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त

Sub Editor

इंदौर में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही 14 निर्माण पूरी तरह से ध्वस्त
whatsapp
  • लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के आसपास के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया 
  • 17 निर्माण को निगम के बुलडोजरों द्वारा हटाया गया है 
  • 14 निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया है 
  • लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के मार्ग पर थे अवैध अतिक्रमण 
  • कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीन का उपयोग किया गया

 इंदौर नगर निगम द्वारा लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से लेकर नवीन आईएसबीटी बस स्टेंड के बीच बनाए जा रहे आर ई टू रोड पर बाधक बन रहे 17 निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की, जहां 14 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और बाकी निर्माणों को हेवी मशीनरी होने के चलते हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

इंदौर के लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से नवीन बस स्टेंड आईएसबीटी को जोड़ने वाली सड़क के बीच बाधक बन रहे निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई जहां नगर निगम के रिमूवल अमले के सुबह कार्रवाई शुरू की। इस दौरान निगम ने सभी फैक्ट्रियों और संचालकों को नोटिस जारी कर पहले से निर्माण हटाने की सूचना दे दी थी। जहां निगम की करीब 10 से ज्यादा जेसीबी पोकलेन और डम्फरों के माध्यम से बाधक निर्माणों को हटाया गया। इस बारे में निगम के रिमूवल विभाग प्रभारी अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने बताया कि जनकार्य समिति की और से चिन्हित किए गए सभी बाधक निर्माणों को हटाया गया है और तीन निर्माणों की हेवी मशीनरी को देखते हुए हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है, रोड के बाधक निर्माण हटाने से जल्द ही इस आर ई टू रोड का निर्माण पूरा होगा.

इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!