25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Lokayukt Karyawahi : रिश्वत लेते SDM का रीडर रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

Lokayukt Karyawahi : मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्यवाही की बाढ़ सी आ गई है,इनदिनों लगातार हो रही लोकायुक्त की कार्यवाही से भ्रष्टाचार के तवे में रोटी सकने वालों की शामत सी आ गई है.प्रदेश में आए दिन हो रही कार्यवाही ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Lokayukt Karyawahi : मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की कार्यवाही की बाढ़ सी आ गई है,इनदिनों लगातार हो रही लोकायुक्त की कार्यवाही से भ्रष्टाचार के तवे में रोटी सकने वालों की शामत सी आ गई है.प्रदेश में आए दिन हो रही कार्यवाही का असर भी इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर नही हो रहा हैं यही बात है की राजस्व के प्रकरणों में आवेदकों को फोन कर कर के पैसे की मांग की जा रही है. वही आज लोकायुक्त उज्जैन के हाथों नीमच जिले के जवाद एसडीएम् कार्यालय में पदस्थ एक बाबू चढ़ा है.

पैसे दोगे तो होगी कार्यवाही :

फरियादी मोहम्मद हारून ने बताया की 1 दिसम्बर को उसने आवेदन कार्यालय में दिया था और 16 दिसम्बर को वह SDM कार्यालय आवेदन की जानकारी लेने आया था,कार्यालय में बैठे बाबू ने कहा पैसा लगेगा तो कार्यवाही होगी,फौरी तौर पर आवेदक को लगा की बाबू मजाक कर रहा है,लेकिन जब एसडीएम् कार्यालय के बाबू सहायक ग्रेड 3 रीडर कालूलाल खैर फरियादी को फोन करके पैसे की मांग करने लगा, तब 30 हजार रूपए के लेनदेन की बात हुई.

सुनिए फरियादी मोहम्मद हारून की जुबानी 

एसडीएम के भूमिका की होंगी जाँच

निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन दीपक सेजवार  ने जानकारी देते हुए बताया की 21 दिसंबर को आवेदक मोहम्मद हारून पिता पीरमोहम्मद निवासी ग्राम उमर तहसील सिंगोली जिला नीमच के द्वारा उज्जैन लोकायुत कार्यालय में पहुँच कर लोकायुक्त एसपी को शिकायत दर्ज कराई की उसके पिता के नाम  एक सरकारी जमीन पर ग्राम अतरौ खुर्द में कब्ज़ा था,पिता जी के गुजरने के बाद उसके भाई और भाभी ने फर्जी तरीके से जमीन किसी दूसरे को बेच दिया है.उक्त मामले में जवाद एसडीएम् कार्यालय में आवेदक के द्वारा शिकायत की गई थी.मोहम्मद हारून के बड़े भाई और भाभी को नोटिस भेजने और कार्यवाही करने के एवज में एसडीएम् कार्यालय के बाबू सहायक ग्रेड 3 रीडर कालूलाल खैर ने 30000 रुपए की मांग की थी,शिकायत की पुष्टि उपरांत आज कार्यवाही की गई हैं और एसडीएम् कार्यालय के बाबू सहायक ग्रेड 3 रीडर कालूलाल खैर को फरियादी मोहम्मद हारून से 30000 की रिश्वत लेते आज दिनांक २३ दिसंबर की दोपहर 2 बजे रंगे हाथ पकड़ा गया है.वही आगे यह जाँच की जाएगी की उक्त आरोपी के द्वारा रिश्वत की रकम खुद के लिए मांगी गई थी या किसी अधिकारी के सह पर रिश्वत का खेल चल रहा था.जाँच में दोषी पाए जाने पर अन्य पर भी कार्यवाही होगी.

सुनिए निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन दीपक सेजवार  की जुबानी  

error: NWSERVICES Content is protected !!