Shorts Videos WebStories search

Bag रखे Chota Matka की बेटी बाघिन Nayantara हो रही है वायरल

Content Writer

Bag रखे Chota Matka की बेटी बाघिन Nayantara हो रही है वायरल
whatsapp

फ्रेंड्स सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद में लोगों ने कमेंट की लाइन लगा दी है। कोई फोटोग्राफर की इस खूबसूरत फोटोग्राफी की तारीफ कर रहा है। तो कोई फोटोग्राफर से मजे ले रहा है। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह जंगल की सफाई अभियान में बाघिन जुट गई है

Bag रखे Chota Matka की बेटी बाघिन Nayantara हो रही है वायरल

उक्त फोटो टाडोबा टाइगर रिजर्व में अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर अब यह फोटो जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

बाघिन पर्यटकों की जिप्सी के सामने खड़ी है और उनकी तरफ बैग रखे हुए देखकर कह रही है कि अरे क्या आपका कोई सामान नीचे गिर गया है? वैसे आपका क्या ख्याल है सोचिए अगर आप टाइगर सफारी के लिए जंगल में जाएं और आपका कैमरा रखने वाला कीमती बैग ऐसे ही जंगल में गिर जाए। और कोई बाघ आपके बैग को उठाकर कि आपके सामने खड़ा हो जाए। तो आप क्या करेंगे क्या आप बाग से उसे बैग को लेने के लिए जाएंगे। आप क्या करेंगे कमेंट करके में जरूर बताइएगा।

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स कहते हैं की टाइगर सफारी में जब भी आप जाते हैं तो जिप्सी के नीचे उतरना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। आप जैसे ही जिप्सी के नीचे उतरते हैं वैसे ही आप टाइगर के हमले का शिकार हो जाते हैं। दरअसल जिप्सी से जैसे ही बैग नीचे गिरा Tigeress Nayantara ने तत्काल उसे बैग को लपक करके उठा लिया। सूची अगर उसे बैग की जगह कोई टूरिस्ट जिप्सी से गिरा होता तो उसका Tigeress Nayantara ने क्या हाल किया होता।

बड़े लंबे समय तक के टूरिस्ट बाघिन के इंतजार में खड़े रहे कि Tigeress Nayantara उस बैग को वहां छोड़ेगी और वह उसे बैग को उठा लेंगे। लेकिन Tigeress Nayantara ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और बैग को लेकर के जंगल की ओर निकल गई।

सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।गौरतलब है कि Tigeress Nayantara बाघ छोटा मटका की बेटी है.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Tadoba-Andhari Tiger Reserve Tigeress Nayantara
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।